Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सोनिया से फिर ईडी की पूछताछ, कांग्रेस सहित विपक्ष के हंगामे के कारण लोस स्थगित

कांग्रेस ने सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं, बल्कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है।
Sonia

कांग्रेस ने सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं, बल्कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से कांग्रेस और उसके नेता और कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं।

गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया जी को पूछताछ को बुलाए जाने की मैं निंदा करता हूं। बेहतर होता कि उनके आवास पर जाकर उनका बयान लेते।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं। सोनिया जी जबसे देश में आईं हैं उन पर हमले हो रहे हैं। सोनिया जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति और संस्कार को अपनाया है, वो अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने जो जीवन जिया है और पार्टी के लिए जो किया है, उसे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी एक ऐसी नेता हैं जिन्होंने पूरे देश का दिल जीता है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘राजनीति में दुश्मन नहीं होना चाहिए। ये लोग विपक्ष को दुश्मन मानते हैं। पहले ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब ये ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ईडी विरोधी दलों की सरकारों को गिराने का एक बड़ा हथियार हो गयी है। इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती। जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके सरकारें गिराई जा रही हैं। पता नहीं ये लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे जवाब देते होंगे।’’

उनका कहना था, ‘‘देश में भय, घुटन का माहौल है। इसको समझने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।’’

जीएसटी और ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले पर हंगामे के कारण लोकसभा स्थतगित

महंगाई, जीएसटी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जैसे विषयों पर कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही पूर्वाह्न 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

सुबह सदन की बैठक शुरू हुई तो अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया। उधर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य पिछले कुछ दिन की तरह ही महंगाई और जीएसटी जैसे विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के सदस्य पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विषय को भी उठा रहे थे।

हंगामे को लेकर कांग्रेस एवं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पूछा कि जब सरकार महंगाई के विषय पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्षी सदस्य हंगामा क्यों कर रहे हैं?

हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष बिरला ने कार्यवाही 20 मिनट के लिए पूर्वाह्न 11:30 बजे तक स्थगित कर दी।

सदन में कांग्रेस के सदस्य तख्तियां लेकर आये थे जिन पर सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ ‘सत्यमेव जयते’ लिखा था।

कांग्रेस के मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई ने सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ किये जाने को लेकर बृहस्पतिवार को लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।

सरकारी एजेंसियों जिनमें प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स और सीबीआई पर आरोप है कि भाजपा शासन में वे विपक्ष से जुड़े राजनेताओं और व्यापारियों पर ही कार्रवाही कर रही हैं या गिरफ्तार कर रही हैं।

ईडी ने हाल ही में संजय राउत, फारूक अब्दुल्लाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, नवाब मालिक के खिलाफ़ अलग-अलग मामलों में या तो कार्रवाई की है या पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest