Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फेक्ट चेक: प्रयागराज में तबलीग़ी जमात पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या!

जमात के नाम से मीडिया में ये खबर बड़े पैमाने पर चलाई गई। जबकि प्रयागराज पुलिस ने साफ-साफ कहा है कि इसका जमात से कोई संबंध नहीं है।
fact check

05 अप्रैल 2020 को प्रयागराज में लोटन निषाद नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ घंटों के बाद ही ये खबर ब्रेकिंग न्यूज़ बनकर तकरीबन सभी चैनलों और मीडिया वेबसाइटों पर चलने लगी। शीर्षक दिया गया “जमात पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या।” हत्या का कारण जमात पर टिप्पणी बताया जा रहा है। आइये अब मीडिया के इस दावे की पड़ताल करते हैं।

 image 1_19.JPG

आजतकदैनिक भास्करजनसत्तादैनिक जागरणनवभारत टाइम्सपंजाब केसरीराजस्थान पत्रिकाज़ी न्यूज़,द क्विंट, एबीपी न्यूज़ आदि ज्यादातर मीडिया वेबपेज़ पर ये खबर तैरने लगी। शीर्षक था “तब्लीग़ी जमात पर टिप्पणी करने पर युवक की हत्या।” इसी तरह से इसको दीपक चौरसिया समेत कई बड़े पत्रकारों ने भी ट्विट और रिट्विट किया।

Screen Shot 2020-04-07 at 6.42.52 PM.png

Screen Shot 2020-04-07 at 6.43.55 PM.png

 Screen Shot 2020-04-07 at 6.45.35 PM.png

 Screen Shot 2020-04-07 at 6.46.12 PM.png

 

Screen Shot 2020-04-07 at 6.41.46 PM.png

Screen Shot 2020-04-07 at 6.49.01 PM.png

एबीपी न्यूज़ के विकास भदौरिया ने इसे ट्विट किया। जिसे भाजपा आइटी सेल के इंचार्ज़ अमीत मालवीय ने भी रिट्विट किया

 Screen Shot 2020-04-07 at 6.20.08 PM.png

जमात के नाम से मीडिया में ये खबर बड़े पैमाने पर चलाई गई। जबकि प्रयागराज पुलिस ने साफ-साफ कहा है कि इसका जमात से कोई संबंध नहीं है।पुलिस महानिरिक्षक श्री कविंद्र सिंह प्रताप की ये वीडिये देखिये। ये वीडियो आइजीरेंज प्रयागराज के आफिशियल हैंडल से ट्विट किया गया है। घटनास्थल से अधिकारी ने बाइट दिया है। 0:36 टाइमकोड देखें उनसे सवाल पूछा जाता है कि जमात पर टिप्पणी को लेकर क्या कोई मामला संज्ञान में आया हैं? पुलिस अधिकारी जवाब देता है कि “जमात को लेकर करके नहीं है। ये स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन कोरोना को लेकर है।”

Screen Shot 2020-04-08 at 11.50.31 AM.png
मात्र इतना ही नहीं बल्कि अमित मालवीय ने जिनका ट्विट रिट्विट किया था उनको प्रयागराज पुलिस के आफिशियल हैंडल से रिप्लाइ भी दिया गया है कि इसका जमात से कोई संबंध नहीं है।

दीपक चौरसिया के ट्विट पर भी प्रयागराज पुलिस ने रिप्लाइ किया है।

Screen Shot 2020-04-08 at 11.57.36 AM (1).png
इसी प्रकार भारत समाचार को रिप्लाइ दिया है और सुदर्शन न्यूज़ को भी रिप्लाइ दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद खबर का शीर्षक और नैरेटिव ज्यों का त्यों चलता रहा।

 Screen Shot 2020-04-08 at 11.59.29 AM.png

 Screen Shot 2020-04-08 at 12.00.57 PM.png


पुलिस के अधिकारियों और प्रयागराज पुलिस का कहना है कि इसका जमात से कोई संबंध नहीं है। प्रयागराज का पुलिस का आफिशियल बयान नीचे पढ सकते हैं।

 Screen Shot 2020-04-08 at 12.00.57 PM copy (1).png


स्पष्ट है कि जमात पर टिप्पणी की वजह से हत्या होने का जो दावा मीडिया प्रसतुत कर रहा है। प्रयागराज पुलिस ने उसका खंडन किया है।

(लेखक राज कुमार स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं।)

इसे भी पढ़ें फेक्ट चेक : मरकज़ के नाम से फ़र्ज़ी फोटो वायरल

इसे भी पढ़े : फेक्ट चेक : भाजपा विधायक ने साझा की भारत की फर्ज़ी सैटेलाइट फ़ोटो

इसे भी पढ़े : 50 जीबी फ्री इंटरनेट डाटा का व्हाट्सऐप मैसेज़ झूठा है

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest