Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़ैक्ट चैक: भाजपा द्वारा बुंदेलखंड में घर-घर नल से जल का दावा ग़लत

भाजपा उत्तर प्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट किये गए ग्रैफिक में बुंदेलखंड में पानी के संबंध में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। इन तस्वीरों के जरिये सपा, बसपा, कांग्रेस सरकार औऱ भाजपा सरकार की तुलना की गई है। आइये इसकी पड़ताल करते हैं।
fact check

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा उत्तर प्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट किये गए ग्रैफिक में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। दो तस्वीरों के जरिये सपा, बसपा, कांग्रेस सरकार औऱ भाजपा सरकार की तुलना की गई है। ट्वीट का शीर्षक है “फर्क साफ है”। ट्वीट में दिखाया गया है कि सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में बुंदेलखंड में सूखा था और भाजपा सरकार में घर-घर शुद्ध जल पहुंच रहा है। तस्वीरों से तुलना की गई है।

एक तरफ सूखे से कटी-फटी धरती का चित्र है जिस पर लिखा है “पानी के लिए तरसता था बुंदेलखंड”। दूसरी तरफ एक महिला की मुस्कुराती हुई तस्वीर है जो नल से जल भर रही है और लिखा है “जल जीवन मिशन से घर-घर शुद्ध जल”। अब सवाल उठता है कि क्या ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश की हैं? क्या बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल पहुंच गया है? आइये इसकी पड़ताल करते हैं।

क्या तस्वीरें बुंदेलखंड की हैं?

सपा, बसपा, कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बुंदेलखंड में सूखे की स्थिति वाली तस्वीर के बारे में जब खोजबीन की गई तो पता चला कि तस्वीर बुंदेलखंड की नहीं बल्कि हैदराबाद के नालगोंडा ज़िला के बीबी नगर गांव की है। यह तस्वीर 23 मार्च 2015 को फोटोग्राफर नोआह सीलम ने ली थी। Getty Images की वेबसाइट पर ये फोटो उपलब्ध है। छोटे साइज़ के लिए 7 हज़ार, मध्यम साइज़ के लिए 14 हज़ार और बड़े साइज़ के लिए 23 हज़ार रुपये देकर आप इस फोटो को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप ओरिजनल तस्वीर देख सकते हैं।

दूसरी तस्वीर के बारे में खोजबीन की गई तो ये तस्वीर कई जगह मिली। नल से पानी भर रही मुस्कुराती महिला की इस तस्वीर का इस्तेमाल जल जीवन मिशन और नरेंद्र मोदी के हर घर जल पहुंचाने के संकल्प का प्रचार करने के लिए एक और पोस्टर में भी किया गया है। जिसे 11 मार्च 2021 को अमित शाह ने ट्वीट किया था। इसी तारीख़ को भारतीय दूतावास भूटान के फेसबुक पेज़ पर भी इसे पोस्ट किया गया। लेकिन पोस्टर से कोई जानकारी नहीं मिलती कि तस्वीर कहां की है। इस तस्वीर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल 29 जून 2021 के बाद हुआ।

प्रेस इंफ़ोर्मेशन ब्यूरो ने 29 जून 2021 को जल शक्ति मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के साथ इस फोटो का इस्तेमाल किया। प्रेस इंफ़ोर्मेशन ब्यूरो ने इस फोटो का इस्तेमाल झारखंड के संदर्भ में किया है।

बुंदेलखंड में नल से जल की स्थिति

ट्वीट में उत्तर प्रदेश भाजपा के द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड के घर-घर शुद्ध जल पहुंच गया है। दावा धुंधला है लेकिन नैरेटिव और प्रचार बिल्कुल साफ है। ट्वीट में ये नहीं कहा गया है कि हर घर नल से जल। लेकिन घर-घर शुद्ध जल और जल जीवन मिशन से अर्थ यही निकलता है कि हर घर नल से जल। तो आइये, इसकी भी पड़ताल करते हैं और देखते हैं कि बुंदेलखंड क्षेत्र में नल से जल की स्थिति क्या है?

बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यतः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर ज़िले आते हैं। जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड के अनुसार चित्रकूट में मात्र 13% घरों में, बांदा में 9%, झांसी में 11.9%, जालौन में 7.6%, हमीरपुर में 14.8%, महोबा में 16.9% और ललितपुर में 18% घरों तक ही नल से जल पहुंच पाया है।

निष्कर्ष

भाजपा द्वारा बुंदेलखंड में घर-घर नल से जल का दावा गलत है। ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीरें उत्तर प्रदेश से संबंधित नहीं हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

इन्हें भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश की मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं ठप लेकिन प्रचार पूरा

ऑस्ट्रेलिया की चीनी मिल को उत्तर प्रदेश का बताकर चुनावी लहर बना रही भाजपा

देश में दलितों पर हर चौथा अपराध उत्तर प्रदेश में होता है

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की कोशिश!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest