Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मशहूर कलाकार विवान सुन्दरम का निधन

दिल्ली में बसे इस कलाकार ने बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी और लंदन के ‘द स्लेड स्कूल ऑफ फाइन आर्ट’ से पेंटिंग की पढ़ाई की। उनकी कई पेंटिंग देश-विदेश मे प्रदर्शित हो चुकी हैं।
Vivan
तस्वीर साभार : Mint

मशहूर भारतीय कलाकार विवान सुंदरम का बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट’ (सहमत) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ विवान सुंदरम ने सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।’’

विवान सुंदरम सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्टके संस्थापक न्यासी थे।

सुंदरम के मित्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने बताया कि सुंदरम पिछले कुछ महीनों से बीमार थे।

हाशमी ने पीटीआई-भाषाको बताया, ‘‘ पिछले तीन महीने से वह इलाज के लिए लगातार अस्पताल जा रहे थे।’’

शिमला में कल्याण सुंदरम और इंदिरा शेरगिल के घर 1943 में उनका जन्म हुआ। कल्याण सुंदरम भारत के विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे और इंदिरा शेरगिल प्रसिद्ध भारतीय कलाकार अमृता इंदिरा शेरगिल की बहन हैं।

दिल्ली में बसे इस कलाकार ने बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी और लंदन के द स्लेड स्कूल ऑफ फाइन आर्टसे पेंटिंग की पढ़ाई की।

सुंदरम की कई पेंटिंग को कोच्चि (2012), सिडनी (2008), सेविल (2006), ताइपे (2006), शारजाह (2005), शंघाई (2004), हवाना (1997), जोहान्सबर्ग (1997) और क्वांगजू (1997) में प्रदर्शित किया गया।

सुंदरम के परिवार में उनकी पत्नी गीता कपूर हैं, जो कला समीक्षक हैं।

     

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest