Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसानों का राष्ट्रपति के नाम ‘रोषपत्र’

“हम भारत के किसान बहुत दुख और रोष के साथ अपने देश के मुखिया को यह चिट्ठी लिख रहे हैं...”
किसानों का राष्ट्रपति के नाम ‘रोषपत्र’

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 26 जून पूरे देश में "खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ" #SaveFarming_SaveDemocracy दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर किसान पूरे देश मे राजभवनों पर प्रदर्शन कर राज्यपालों के माध्यम से राष्ट्रपति को रोषपत्र भेज रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस रोषपत्र में क्या कहा गया है-

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी इस रोषपत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित करते हुए कहा गया है कि “हम भारत के किसान बहुत दुख और रोष के साथ अपने देश के मुखिया को यह चिट्ठी लिख रहे हैं। आज 26 जून को अपने मोर्चे को सात महीने पूरे होने पर खेती बचाने और इमरजेंसी दिवस पर लोकतंत्र को बचाने की दोहरी चुनौती को सामने रखते हुए हर प्रदेश से हम यह रोषपत्र आप तक पहुंचा रहे हैं...”।

पत्र में केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीन क़ानूनों को काले क़ानून बताते हुए कहा गया है, “आपकी मोहर से चलने वाली भारत सरकार ने हमें दिए तीन काले कानून जो हमारी नस्लों को बर्बाद कर देंगे, जो खेती को हमारे हाथ से छीनकर कंपनियों की मुट्ठी में सौंप देंगे...”।

किसानों ने राष्ट्रपति से कहा है कि “ आप जानते हैं कि हम सरकार से दान नहीं मांगते, बस अपनी मेहनत का सही दाम मांगते हैं”।

पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि “पिछले सात महीने में भारत सरकार ने किसान आंदोलन तोड़ने के लिए लोकतंत्र की हर मर्यादा की धज्जियां उड़ाई हैं…। हमारे 500 से ज़्यादा साथी इस आंदोलन में शहीद हो गए। आप ने सबकुछ देखा सुना होगा, मगर आप चुप रहे”।

पत्र में राष्ट्रपति से अपील की गई है कि “ आप केंद्र सरकार को यह निर्देश दें कि वह किसानों की इन न्यायसंगत मांगों को तुरंत स्वीकार करे, तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द करे और एमएसपी (सी2+50%) पर खरीद की कानूनी गारंटी दे”।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest