Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल का खाद्य सुरक्षा विभाग जिलेवार प्रदर्शन संबंधी आकलन करेगा

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चूंकि बाहर का खाना खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, लिहाजा खाद्य सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
Veena Georg
फ़ोटो साभार: PTI

केरल सरकार ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी प्रवर्तन गतिविधियों का मूल्यांकन करने के लिए राज्य में जिलेवार प्रदर्शन संबंधी आकलन करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चूंकि बाहर का खाना खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, लिहाजा खाद्य सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता और इसलिए विभाग को अपनी प्रवर्तन गतिविधियों को मजबूत बनाना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्तों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होने देगी क्योंकि यह खाने में मिलावट से बड़ा अपराध है।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन गलत कार्रवाई नहीं।

एक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest