Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सरकार सुरक्षा उपायों को नहीं चाहती थी, इसलिए डीएनए विधेयक वापस लिया: कांग्रेस

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि सरकार ने इस विधेयक को चुपचाप तरीके से वापस लिया है।
jairam ramesh
फ़ोटो : PTI

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा से ‘डीएनए प्रौद्योगिकी (प्रयोग और लागू होना) विनियमन विधेयक, 2019’ वापस लिए जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने यह फैसला किया क्योंकि वह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु संबंधी स्थायी समिति द्वारा सुझाए गए सुरक्षा उपायों को इसका हिस्सा नहीं बनाना चाहती थी।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि सरकार ने इस विधेयक को चुपचाप तरीके से वापस लिया है।

सरकार ने सोमवार को लोकसभा से ‘डीएनए प्रौद्योगिकी (प्रयोग और लागू होना) विनियमन विधेयक, 2019’ वापस ले लिया। विधेयक में पीड़ितों, अपराधियों, संदिग्धों, विचाराधीन कैदियों, लापता और अज्ञात मृत व्यक्तियों सहित कुछ श्रेणियों के व्यक्तियों की पहचान स्थापित करने और उनसे जुड़े मामलों के लिए ‘डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड’ (डीएनए) तकनीक के उपयोग और अनुप्रयोग के विनियमन का प्रावधान किया गया है।

इस विधेयक को 8 जुलाई 2019 को पेश किया गया था और इसे विचारार्थ विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु संबंधी स्थायी समिति को भेज दिया गया था। 

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘कल मोदी सरकार ने चुपचाप ढंग से डीएनए विनियमन विधेयक, 2019 वापस ले लिया। विधेयक की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति ने विस्तृत ढंग से विचार किया था। समिति ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण संशोधनों का सुझाव दिया था कि विधेयक के प्रावधानों का दुरुपयोग न हो।’’

उनका कहना है, ‘‘ समिति के कुछ सदस्यों ने असहमति के नोट भी प्रस्तुत किये थे। समिति की रिपोर्ट 3 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत की गई।’’

रमेश के अनुसार, ‘‘अब मोदी सरकार का कहना है कि विधेयक के अधिकांश प्रावधानों को पहले ही आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 का हिस्सा बना दिया गया है और इसलिए डीएनए विधेयक की आवश्यकता नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘असली कारण यह है कि मोदी सरकार स्थायी समिति द्वारा सुझाए गए विस्तृत सुरक्षा उपायों को नहीं चाहती थी और ऐसे में उसने अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपने के लिए दबाव डालने के बाद उसने इसे नजरअंदाज करने का फैसला किया।’’

रमेश ने कहा, ‘‘सरकार के इस डीएनए विधेयक के आलोचकों की आशंकाएं अब पूरी तरह से उचित हैं।’’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest