Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात विस चुनाव : पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 19.13 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक तापी जिले में सबसे अधिक 26.47 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दांग में 24.99 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी तक देवभूमि द्वारका जिले में सबसे कम 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सूरत में 17.92 प्रतिशत जबकि अमरेली में 19 फीसदी मतदान हुआ।
voting
फ़ोटो साभार: ECI

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती तीन घंटे में औसतन 19.13 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

अमरेली सीट से उम्मीदवार कांग्रेस नेता परेश धनानी और आम आदमी पार्टी (आप) के राजकोट-दक्षिण सीट से प्रत्याशी दिनेश जोशी महंगाई के खिलाफ विरोध स्वरूप साइकिल पर गैस सिलेंडर बांधकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

निर्वाचन आयोग ने सुबह 100 वर्ष की आयु की मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखा रही हैं।

सुबह-सुबह मतदान करने वालो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल, राज्यसभा सदस्य परीमल नथवानी, जामनगर (उत्तर) से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा, कांग्रेस के विपक्ष के पूर्व नेता परेश धनानी और आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया शामिल रहे।

रिवाबा जडेजा ने राजकोट में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला जबकि उनके पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला।

निर्वाचन आयोग की ताजा जानकारी के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक तापी जिले में सबसे अधिक 26.47 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दांग में 24.99 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी तक देवभूमि द्वारका जिले में सबसे कम 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सूरत में 17.92 प्रतिशत जबकि अमरेली में 19 फीसदी मतदान हुआ।

सीट के हिसाब से देखे तो तापी जिले के निजार में इस दौरान सबसे अधिक 27.15 फीसदी जबकि कच्छ जिले के अंजार में सबसे कम 11.39 फीसदी मतदान हुआ है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest