Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गयाना : चुनाव नतीजों की घोषणा में देरी की वजह से चिंताएँ बढ़ीं

गयाना में राष्ट्रपति चुनाव 2 मार्च को हुए थे। चुनाव नतीजों की घोषणा में देरी की वजह से संभावित चुनावी धोखाधड़ी के मद्देनज़र देश में असंतोष फैल गया है।
गयाना

गयाना चुनाव आयोग (जीईसीओएम) ने 2 मार्च को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की अभी तक घोषणा नहीं की है। इस देरी की वजह से देश में असंतोष फैल गया है और विभिन्न क्षेत्रों में चिंता बढ़ गई है। इसी दौरान, अ पार्टनर्शिप फॉर नेशनल यूनिटी एंड अलायंस फॉर चेंज (APNU-AFC) पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति डेविड ग्रांगर ने अपनी जीत घोषित कर दी है। वहीं दूसरी तरफ़ विपक्षी पार्टी पीपल्स प्रोग्रेसिव पार्टी(पीपीपी) के इरफ़ान अली ने संभावित धोखाधड़ी की आशंका जताई है।

पीपीपी ने गयाना चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर सही गिनती होती है तो पीपीपी की सरकार बननी तय है।" पार्टी ने आगे कहा, "इस देरी से दोनों पार्टी में निराशा पैदा हो गई है। ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो कहते हैं कि उन्हें गयाना चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है।"

पीपीपी ने यह आरोप 5 मार्च को लगाए हैं। इससे एक दिन पहले गयाना चुनाव आयोग के एक अधिकारी को वोटों के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया था।

4 मार्च की रात को 18% वोटों की गिनती हो जाने के बाद चुनाव अधिकारियों ने अचानक वोटिंग बंद कर दी क्योंकि एक अधिकारी ने घर जाने की बात कह के बीच में अपना काम छोड़ दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही उस अधिकारी को 4 अन्य अधिकारियों के साथ अंदर के एक कमरे में एक्सेल शीट भर के वोटों के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया। नए आंकड़ों में APNU-AFC को हर मतदान केंद्र पर 100 वोटों की बढ़त दी गई थी।

कनाडा, अमेरिका और यूके के अंतर्राष्ट्रीय राजनयिकों ने भी इन नतीजों पर सवाल उठाए हैं। लिहाज़ा, चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती फिर से शुरू करने का फ़ैसला लिया है।

हाल ही में अपने तटों से बड़ी मात्रा में तेल की खोज के बाद छोटे कैरेबियन राष्ट्र के लिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे ग़रीब देश की अर्थव्यवस्था को बदलने की उम्मीद है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest