Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विरोध के बीच लेबनान की संसद में हसन दियाब ने विश्वास मत जीता

उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में साद हरीरी के इस्तीफे के बाद पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
no trust

 लेबनान की संसद ने मंगलवार 11 फरवरी को विश्वास मत में प्रधानमंत्री हसन दियाब के अधीन गठित नई कैबिनेट को मंजूरी दे दी है। उनकी नई कैबिनेट को 63 वोट मिले जबकि उनकी सरकार के खिलाफ 20 सांसदों ने वोट किया। लेबनान की संसद में 120 सांसद हैं।

हिजबुल्ला, अमल और फ्री पैट्रियटिक मूवमेंट वाली पार्टी की सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी के फ्यूचर मूवमेंट और उसके सहयोगियों ने सरकार के खिलाफ मतदान किया।

बड़ी संख्या में सांसद प्रदर्शनकारियों द्वारा रोके जाने के कारण संसद में नहीं जा सके। देश की आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए पिछली सरकारों की विफलता के चलते पिछले साल अक्टूबर से लेबनान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। 29 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन के कुछ हफ्तों के बाद साद हरीरी को इस्तीफा देना पड़ा।

सुरक्षा बलों ने संसद भवन के पास से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया जिसमें लगभग 350 लोग घायल हो गए।

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पूर्व शिक्षा मंत्री हसन दियाब को पिछले साल दिसंबर में नई सरकार का मुखिया चुना गया था। उन्होंने 21 जनवरी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

मतदान से पहले संसद को संबोधित करते हुए हसन दियाब ने आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता देश की आर्थिक समस्याओं से निपटने की होगी। उन्होंने जोर दिया कि लेबनान को आयात के प्रवाह को जारी रखने के लिए आवश्यक विदेशी मुद्रा को संरक्षित करने की आवश्यकता है। लेबनान में बैंकों ने पिछले कुछ महीनों से विदेशी मुद्रा, विशेषकर अमेरिकी डॉलर की निकासी पर सख्त नियम बनाए हैं।

लेबनान में उच्च सार्वजनिक ऋण, खराब सेवा और बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी है। प्रदर्शनकारियों ने इन समस्याओं के मुख्य कारणों में से एक के रूप में   भ्रष्टाचार और राजनीतिक विशिष्ट वर्ग की अक्षमता को दोषी ठहराया है और टेक्नोक्रेटिक सरकार के अधीन व्यापक प्रणालीगत बदलावों की मांग की है।

विरोध प्रदर्शनों की कुछ प्रमुख मांगों पर चर्चा करते हुए दियाब ने महत्वपूर्ण वित्तीय और प्रशासनिक सुधारों, भ्रष्टाचार से निपटारा और लेबनानी न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने का वादा किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest