Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिंदी पत्रकारिता दिवस: अपनी बिरादरी के नाम...

आज न तो सियापा करने का दिन है और न ही जश्न मनाने का। आज, अपने काम, लेखनी व बोली की वकत जानने और इसकी ज़रूरत को पहचाने का दिन है। ...वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह का आलेख
media with spine

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर तमाम साथियो को जिंदाबाद!

आज न तो सियापा करने का दिन है और न ही जश्न मनाने का। आज, अपने काम, लेखनी व बोली की वकत जानने और इसकी ज़रूरत को पहचाने का दिन है।

पत्रकारिता कॉरपोरेट की गुलाम है--हिंदी हो या अंग्रेजी, या कोई भी भारतीय भाषा। जैसा जिस समूह का मालिक है, वैसी वहां खबरें आती हैं,

पत्रकारिता पर सत्ता का शिकंजा कसा है, लंबलेट हुई है...लार टपकाते हुए संपादक-मालिक विधानसभाओं से लेकर संसद में पहुंचे हैं...

अब वे खुलकर प्रवक्ता बने फिर रहे हैं, अंदर से जनविरोधी-दलाल-संघी लोग पहले छुपकर बैटिंग करते थेअब जैसे सत्तासीन नंगे हो गयेसत्ता के साथ मिलकर ताली-थाली का खेल करने वाले मीडियाकर्मी भी नंगे हो गये...

इस नंगई में फर्क अभी बस डिग्री का है। मोदी सरकार जितना भी `हिंदी-हिंदू-हिंदुस्तान’  का नारा उछालती रहे, सत्ता की डीलिंग की भाषा अंग्रेजी ही है। शायद इसकी वजह यह है कि वह भी कॉरपोरेट की भाषा है। यही कारण है कि जितनी बड़ी डील हुई हैं, जो सामने आई हैं, उसमें बाज़ी हिंदी के दलाल पत्रकारों के नाम नहीं रही हैं। इसके बस दो उदाहरण अभी साझा करूंगी- राडिया टेप्स और अर्नब गोस्वामी वाट्सऐप लीक।

अब देखिए, राडिया टेप्स हों (2007-09)--जिसमें मंत्रियों और पदों के खेल में किस तरह से दलालों की भूमिका होती है और पत्रकार कैसे डील कराते हैं, एजेंट बनते हैं, इसका पर्दाफाश हुआ थाइसमें डीलर पत्रकारों में हिंदी का एक बड़ा संपादक तक नहीं था। उस समय मैं आउटलुक पत्रिका में काम करती थी। हम उस समय बैठकर यह सोचते रहे कि हिंदी के तमाम पत्रकार-संपादक-मालिक जो दिन रात सत्ता के आगे पीछे घूमते हैं, उन्हें जब असली मलाई कटती है, तब पास तक नहीं फटकने दिया जाता। अंग्रेजी के नामचीन पत्रकार, एंकर मंत्री पद की डीलिंग से लेकर बाकी सारी सैटिंग करते रहते हैं। उस समय मेरे वरिष्ठ सहयोगी नीलाभ मिश्रा ने बताया, सत्ता की सारी डील अंग्रेजी में ही होती है, हिंदी का संपादक-मालिक ज़्यादा से ज्यादा राज्यसभा तक पहुंचता है। और, फिर खूब जोरदार ठहाका लगा था कमरे में।

इसी तरह से अभी अर्नब गोस्वामी का वाट्सऐप लीक (जनवरी,2021) भी यही बताता है कि बड़े खेल में किन पत्रकारों की भूमिका होती है। सत्ता किन दलाल पत्रकारों से अपने गोपनीय राज साझा करती है। अर्नब गोस्वामी का वाट्सऐप लीक (जनवरी, 2021) में यह सामने आया कि 2019 के शुरुआत में पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पहले और बाद में किस तरह से पत्रकार और सत्ता प्रतिष्ठान किस तरह से गोपनीय सैन्य जानकारियों का खेल टीआरपी के फायदे के लिए खेलते रहे। इसमें रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी बाकायदा गृहमंत्री अमित शाह तक का हवाला देते बेनकाब हुए।

ये दोनों घटनाएं बस यह बताने के लिए बड़े खेल की खिलाड़ी अभी हिंदी पत्रकारिता नहीं बन पाई हैदलाली है, सांप्रदायिक एजेंडा नंगई के साथ है, लेकिन वह पूरी पत्रकारिता को डस रहा है। साख गिर रही है।

साथ ही, एक बहुत अहम बात यह कि हिंदी पत्रकारिता को जिंदा रखने का बीड़ा जिन पत्रकारों ने उठा रखा है, आज उन्हें सलाम करने और उनका हौसला बढ़ाने का दिन है। ऐसे पत्रकारों की संख्या हजारों में हैं, जो जान को ज़ोखिम में डालकर गांव-देहात, छोटे-छोटे कस्बे, शहरों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। मुझे यह सोच कर फख्र होता है कि इनमें से बहुत बड़ी संख्या हिंदी के पत्रकारों की है। इनमें बड़ी संख्या में महिला पत्रकार भी शामिल हैं, जो पित्तसत्ता से टकराते हुए बिंदास अंदाज में रिपोर्टिंग कर रही हैं, खबरों को तेवर के साथ सच्चाई से पेश कर रही हैं। दलित समाज की दावेदारी और उपस्थिति बहुत से जातिगत शिकंजे को नेस्तनाबूद करते हुए बुलंद हुई है। ऐसे तमाम पहलू सामने आए हैं, जिन्हें बड़े संस्थागत घरानों में कभी जगह नहीं मिल पाती। यूं कहिए कि उन्होंने ही पत्रकारिता को ज़िंदा रखने का बीड़ा उठा रखा है। अनगिनत वेबसाइट्स, यू-ट्यूब चैनल, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म, पत्रिकाएं, अखबारआज के हिंदी पत्रकारिता का तेवर लिए मौजूद हैं। ये बहुत कम संसाधनों से निकल रहे हैं। इनकी पहुंच भी सीमित है, लेकिन असर है इनका। अगर असर न होता तो इन पर लगाम कसने के लिए मोदी सरकार नए कानून/हथियार न लाती।

जन-सरोकारी मीडिया, क़ॉरपोरेट मीडिया पर भी दबाव डालता है। उसे पत्रकारिता करने पर बाध्य करता है। ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए बाध्य करता है। कोरोना आपदा में मरघट बने देश में, शवदाहगृहों से खबरें हों, या लाशों से अटी गंगा की ख़बरेंये सब हमारे हम-ज़ुबान, हमारे साथी पत्रकार ही देश के सामने लाए। जहां मृतकों की संख्या सरकारें छुपा रही हैं, वहीं मृतकों की संख्या, परिजनों की वेदना को कलमबंद करने, वीडियोग्राफ करने का साहस अपनी ज़ान को ज़ोखिम में डालकर पत्रकार साथी ही कर रहे थे, कर रहे हैं....और यही लोग जिंदा रख रहे हैं पत्रकारिता कोहिंदी पत्रकारिता को। गणेश शंकर विद्यार्थी की डगर तो कठिन है ही।

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest