Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IIT-BHU गैंगरेप मामलाः तीनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कोर्ट में चार्जशीट पेश

बनारस की कमिश्नरेट पुलिस ने वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है जिसकी प्रति चार्जशीट में संलग्न की गई है। अभियुक्तों की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बरामद डेटा को भी कोर्ट में पेश किया है।
BHU

आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में लंका थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दो सौ पन्नों से ज्यादा की है, जिसमें छात्रा के साथ हुई वारदात का ब्योरा, उसके दोस्त का बयान, आईआईटी-बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सिक्योरिटी गार्ड और मेडिकल मुआयना करने वाले चिकित्सक के बयान दर्ज किए गए हैं।

बनारस की कमिश्नरेट पुलिस ने वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है, जिसकी प्रति चार्जशीट में संलग्न की गई है। साक्ष्य के तौर पर घटना की रात तीनों अभियुक्तों के मोबाइल की लोकेशन, आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज और उससे प्राप्त तस्वीरें, उनका रूट चार्ट और मोबाइल से बरामद डेटा कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में मिले कुछ साक्ष्य भी चार्जशीट के हिस्से हैं। पुलिस ने चार्जशीट वैज्ञानिक तरीके से दाखिल की है, जिससे अभियुक्तों के बच पाने की कोई गुंजाइश न रहे। भेलूपुर के एपीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की है कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ लंका थाना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

छात्रा के साथ एक नवंबर 2023 की देर रात गैंगरेप हुआ था। दो नवंबर की सुबह लंका थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पहले छेड़खानी और अन्य आरोपों में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में छात्रा ने विवेचक और मजिस्ट्रेट को बयान दिया कि तीनों अभियुक्तों ने उसका रेप किया। उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी। छात्रा के बयान के आधार पर 8 नवंबर 2023 को पुलिस ने गैंगरेप की धारा जोड़ते हुए यौन उत्पीड़न की धारा बढ़ा दी थी।

पुलिस ने दो महीने बाद भाजपा के आईटी सेल से जुड़े तीन आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस ने अब तीनों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। छात्रा के साथ गैंगरेप का यह वही मामला है जिसमें बनारस कमिश्नरेट पुलिस सवालों के घेरे में आ गई  थी। काफी जद्दोजहद के बाद बीजेपी से जुड़े तीनों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बीएचयू परिसर में करीब आठ दिनों तक आंदोलन चला था। लंका थाना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों के बारे में तमाम साक्ष्य जुटाए थे। इस मामले में सर्विलांस सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी की मदद ली गई थी।

आईआईटी-बीएचयू के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा एक नवंबर 2023 की रात टहलने निकली थी। गांधी स्मृति हॉस्टल के पास उसका दोस्त मिला। वह मूलतः उड़ीसा का रहने वाला है। दोनों पैदल साथ जा रहे थे कि कर्मन बाबा मंदिर से कुछ दूर पहले पीछे से मोटरसाइकिल पर सवाल तीनों अभियुक्तों ने उन्हें रोक लिया। छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट की। बाद में छात्रा के बदसलूकी की और रेप की घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों ने छात्रा का ग़लत तरीके से वीडियो भी बनाया और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने छात्रा का मोबाइल नंबर भी लिया। अभियुक्तों के चंगुल से छूटने के बाद छात्रा अपने हॉस्टल की ओर भागी।

छात्रा के साथ हुई वारदात के बाद बीएचयू के स्टूडेंट्स बेहद आक्रोश में आ गए तो तीनों अभियुक्त शहर से भाग निकले। इस मामले में जब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे तो उसने तेजी दिखाई। अब तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट जज की अदालत में अर्जी दाखिल करेगी। पुलिस की कोशिश होगी कि तीनों आरोपियों को कठोर सजा मिले।

भेलूपुर के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, ''पीड़िता और उसके दोस्त के बयान के आधार पुलिस ने विस्तृत चार्जशीट तैयार की है। तीनों आरोपियों का गूगल रूट चार्ट तैयार कराया गया है। रूट चार्ट के मुताबिक, तीनों अभियुक्त चेतगंज से सिगरा उद्यान के पास पहुंचे। वहां से वो बेनियाबाग पार्क में गए। वहां से गोदौलिया होते हुए वो आईआईटी-बीएचयू पहुंच गए और वहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के मोबाइल की टाइम टू टाइम लोकेशन भी पुलिस ने ट्रेस की है। तीनों की लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बरामद कॉल डेटा, वॉट्सऐप चैट को भी कोर्ट में पेश किया है।''

''चार्जशीट में तस्वीरों के साथ आरोपियों के पास से जब्त बुलेट का भी ब्योरा दिया गया है। वारदात की देर रात तक तीनों के मोबाइल एक्टिवेट रहे।जिस मोबाइल से छात्रा का वीडियो बनाया गया था उसकी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आ चुकी है। मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट, ह्वाट्सएप चैटिंग को भी चार्जशीट में साक्ष्य के तौर पर विस्तृत ब्योरा शामिल किया गया है। लंका थाना पुलिस ने गैंगरेप मामले में व्यापक जांच की है और इतने अधिक सबूत जुटाए हैं जिससे तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद के बच पाने की कोई उम्मीद नहीं है। लंका थाना पुलिस अब उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है जिन्होंने तीनों अभियुक्तों को अपने यहां शरण दी और घटना को दबाने की कोशिश की।''

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest