Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मैक्सिको में संसदीय व अन्य चुनावों से पहले उम्मीदवारों की हत्या में वृद्धि

राजनीतिक हिंसा पर कंसल्टिंग फ़र्म एटेलेक्ट की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2020 में चुनाव अभियान की शुरूआत के बाद से अब तक 88 नेताओं की हत्या कर दी गई है।
मैक्सिको में संसदीय व अन्य चुनावों से पहले उम्मीदवारों की हत्या में वृद्धि

मेक्सिको में गुआनाजुआतो प्रांत में मोरोलियन नगरपालिका के मेयर के उम्मीदवार सेंटर-लेफ्ट सिटीजन मूवमेंट (एमसी) पार्टी के अल्मा रोजा बर्रागन की ला मंगुइता के ईर्द गिर्द में एक प्रचार रैली के बीच में हत्या कर दी गई। एक ट्रक में यात्रा कर रहे बंदूकधारियों ने बर्रागन को कई गोलियां मारी। इस सशस्त्र हमले में एक नाबालिग और एक व्यक्ति घायल हो गए।

मेक्सिको में राजनीतिक हिंसा पर कंसल्टिंग फर्म एटेलेक्ट की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2020 में चुनाव प्रचार की शुरुआत के बाद से अब तक 88 नेताओं की हत्या कर दी गई है। बर्रागन सहित उनमें से 34 आगामी विधायी, क्षेत्रीय और नगरपालिका चुनावों के उम्मीदवार थे।

इस रिपोर्ट में आगे विस्तार से बताया गया कि "34 महत्वाकांक्षी और मारे गए उम्मीदवारों में से 29 क्षेत्रीय और नगरपालिका पदों के लिए प्रतिस्पर्धी थे और जिनमें से 89% वर्तमान महापौरों के विरोधी थे।" यह भी बताया गया कि "चार अन्य मारे गए उम्मीदवार स्टेट डिप्यूटेशन के दौड़ में रहे थे जो सभी सत्तारूढ़ राज्य सरकारों के विरोधी थे। जबकि एक शेष पीड़ित संघीय परिषद का उम्मीदवार था जो संघीय सरकार का विरोधी भी था।"

एटेलेक्ट की रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि "मारे गए 88 नेताओं में से 39 पीड़ित विपक्षी पीएन-पीआरआई-पीआरडी पार्टियों के गठबंधन के थे जबकि 25 नेता सत्तारूढ़ मोरेना-पीवीईएम-पीटी पार्टियों के गठबंधन के सदस्य थे और 8 नेता एमसी जुड़े थे।

एमसी पार्टी ने बर्रागन की हत्या की कड़ी निंदा की और मांग की कि अधिकारी मामले की पूरी तरह से जांच करें और अपराधियों पर कार्रवाई करें। पार्टी ने यह भी मांग की कि संघीय और राज्य सरकारें सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और देश में चल रही राजनीतिक हिंसा को समाप्त करने के लिए तत्काल उपाय करें।

26 मई को, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडोर (एएमएलओ) ने कहा कि ये हत्या "बिना किसी संदेह के" संगठित आपराधिक गिरोहों का काम था जो अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए मतदाताओं को मतदान करने से डराने के लिए उम्मीदवारों की हत्या कर रहे थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest