Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इराक़ : एक्टिविस्टों की हत्या के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों पर कार्रवाई में प्रदर्शनकारी की मौत, 13 घायल

एक इराकी मानवाधिकार समूह के अनुसार अक्टूबर 2019 में सरकार विरोधी विरोध आंदोलन शुरू होने के बाद से देश में लक्षित हत्याओं में 35 कार्यकर्ता मारे गए हैं।
iraq protest

राजधानी बगदाद में मंगलवार 25 मई को प्रदर्शनों में भाग लेने वाले हजारों इराकियों पर सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक कार्रवाई में एक इराकी प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग तेरह लोग घायल हो गए। ये विरोध प्रदर्शन एक्टिविस्ट और अन्य लोगों को निशाना बनाने और मारने के खिलाफ आयोजित किए गए थे।

ये प्रदर्शन बगदाद के केंद्र में स्थित तहरीर चौक के साथ-साथ अल-निसूर चौक पर हुए। इस प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में इराकी सुरक्षा बल तैनात किए गए। प्रदर्शनकारी कई एक्टिविस्टों की तस्वीर वाले पोस्टर लिए हुए थें जो इन लक्षित हत्याओं में मारे गए हैं साथ ही उन प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें भी थी जो इराकी सुरक्षा बलों द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनों की शुरुआत से मारे गए हैं। प्रदर्शनकारी इराकी राष्ट्रीय झंडे भी लहरा रहे थें।

इराकी इंडिपेंडेंट कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार अक्टूबर 2019 से इराक में 35 एक्टिविस्ट मारे गए हैं और इसी अवधि में करीब 81 एक्टिविस्ट की हत्या का प्रयास किया गया। सुरक्षा बलों ने भी प्रदर्शनों पर कार्रवाई के दौरान करीब 600 प्रदर्शनकारियों को मार दिया है।

प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि उसने कई जांच शुरू की हैं और अभी तक कोई सजा नहीं दी गई है। यह 2019 के बाद से कम से कम 600 निहत्थे प्रदर्शनकारियों को गोली मारने के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों को दंडित करने में भी विफल रही है।

9 मई को पवित्र शहर कर्बला में प्रमुख सरकार विरोधी कार्यकर्ता इहाब अल-वाज़नी की हत्या के दोषी को पकड़ने के लिए दो सप्ताह की समय सीमा समाप्त होने के बाद कल के विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था।

कई अन्य समूहों के साथ इराकी कम्युनिस्ट पार्टी ने अक्टूबर के चुनावों में उस वक्त तक भाग नहीं लेने का फैसला किया है जब तक कि एक्टिविस्ट के हत्यारों को दंडित नहीं किया जाता है। पार्टी ने रविवार 23 मई को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में सभी मारे गए एक्टिविस्टों और प्रदर्शनकारियों को शहीद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के साथ-साथ सरकार विरोधी विरोध आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest