क्या मोदी सरकार का 'नारी शक्ति वंदन बिल' एक जुमला है?
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं महिला आरक्षण बिल की। आज संसद में पेश हुए नारी शक्ति वंदन नाम से यह बिल पेश किया गया लेकिन इसमें स्पष्ट कहा गया है कि महिला आरक्षण लागू होगा जनगणना और delimitation के बाद।
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं महिला आरक्षण बिल की। आज संसद में पेश हुए नारी शक्ति वंदन नाम से यह बिल पेश किया गया लेकिन इसमें स्पष्ट कहा गया है कि महिला आरक्षण लागू होगा जनगणना और delimitation के बाद. जिसका मतलब है कि 2024 के आम चुनावों में यह लागू नहीं होगा। अभिसार सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह भी बस बीजेपी का एक जुमला भर है ?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।