Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इजरायली सैनिकों का अल-अक़्सा परिसर पर फिर हमला, बड़ी संख्या में लोग घायल

इज़रायली सैनिकों ने अल-अक़्सा परिसर पर फिर हमला किया। इस हमले में शेख़ जर्राह से परिवारों को बेदख़ल करने के ख़िलाफ़ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे दर्जनों फ़िलिस्तीनियों को चोटें आईं।
इजरायली सैनिकों का अल-अक़्सा परिसर पर फिर हमला, बड़ी संख्या में लोग घायल

पैलेस्टिनियन रेड क्रिसेंन ने कहा कि सोमवार 10 मई को सैंकड़ों फिलिस्तीनी उस समय घायल हो गए जब इजरायली सुरक्षा बलों ने स्टन ग्रेनेड, आंसू गैस और रवर के कवर वाली गोलियों से चार दिनों के भीतर दूसरी बार हमला कर दिया। घायलों में कम से कम 50 गंभीर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इजरायल का येरुशेलम दिवस मनाने को लेकर पूर्वी येरुशेलम में कट्टरपंथी यहूदी समूह द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को इस हमले के बाद परिसर में इकट्टा फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आज अल अक्सा मस्जिद में इजरायली सेना घुस गई। 

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार चरमपंथी यहूदी समूह बड़ी संख्या में पुराने शहर में इकट्ठा हुए हैं और माना जाता है कि वे सुरक्षा घेरे में अल-अक्सा तक मार्च करने वाले हैं। 

अल-अक्सा में प्रदर्शनकारियों पर सोमवार का हमला इज़रायल के फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों पर हमले की निरंतरता को दर्शाता है जो पिछले सप्ताह भर हुआ। रविवार को कम से कम 17 फिलिस्तीनी और एक चिकित्सा सहायक उस समय जख्मी हो गए जब लोग शेख जर्राह से परिवारों को बेदखल करने और शुक्रवार को अल अक्सा मस्जिद पर हमले के खिलाफ पूर्वी येरुशेलम भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर इजरायली सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। 

इजरायल की सेना ने सोमवार की सुबह तड़के कब्जे वाले गाजा पट्टी के भीतर यह कहते हुए हवाई हमले भी किए कि फिलीस्तीनी समूहों ने इजरायल के भीतर रॉकेट दागे हैं। 

शेख जर्राह से फिलिस्तीनी परिवारों को बेदखल करने के खिलाफ इस प्रदर्शन को कब्जे वाले फिलिस्तीन में अब कई हफ्ता होने जा रहा है। शुक्रवार को अल अक्सा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद शेख जर्राह के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने वाले लोगों पर इजरायली सुरक्षा बलों के हमले के बाद इसने एक नया आयाम हासिल कर लिया। इस हमले में करीब दो सौ लोग घायल हो गए। शनिवार को इजरायल सुरक्षा बलों के इसी तरह के हमलों में कम से कम 90 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गए।

यूनिसेफ के अनुसार कम से कम 29 फिलिस्तीनी बच्चे घायल हो गए हैं और अन्य आठ बच्चे को शुक्रवार और शनिवार को इजरायली सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है।

शेख जर्राह कब्जे वाले पूर्वी येरुशेलम के इलाके में से है, जिसमें दर्जनों फिलिस्तीनी शरणार्थी परिवार  1950 के दशक में जॉर्डन के शासन के दौरान अपने पुनर्वास के बाद से रह रहे हैं। एक याचिका पर इजरायल की अदालत ने इनमें से कुछ परिवारों को अपना घर खाली करने के लिए कहा है। इजरायल इस स्थान पर एक यहूदी बस्ती का निर्माण करना चाहता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest