Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू छात्र आंदोलन : पुलिस ने स्ट्रीट लाइट्स बंद कर छात्रों को भगाया, कई छात्र गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बंद कर के छात्रों को पीछे की ओर खदेड़ना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पुलिस छात्रसंघ के नेताओं को कड़ी सुरक्षा के बीच मांग पत्र के साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ले कर गई है।
JNU

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) के छात्र जो फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 22 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं , उन्होंने 18 नम्बर को संसद मार्च का ऐलान किया था। उसीके तहत छात्रों ने  सोमवार सुबह  संसद मार्च शुरू हुआ और  शाम को सफदरगंज के इलाके के पास पुलिस ने रोक लिया । देर शाम होने के बाद भी छात्र वही डटे रहे।

उन्होंने मांग रखी थी कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष समेत सभी नेताओ को जिन्हे पुलिस हिरासत से छोड़ा नहीं जाता है। इसके साथ ही पुलिस लाठी चार्च करने के लिए माफ़ी मांगे लेकिन इस बिच पुलिस ने इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद करते हुए छात्रों को पीछे की ओर खदेड़ना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने छात्रसंघ नेताओ को कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ छात्र मांग पत्र के साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ले गए।  

प्रदर्षनकारी छात्रों ने कहा कि पुलिस ने बड़ी ही छल से हम छात्रों पर हमला किया, हम कोई अपराधी नहीं हम अपने शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ रहे है लेकिन वो हमे लाठियां दे रहे है।

पुलिस के इस लाठी चार्च में विकलांग और महिला छात्रों को घसीटा गया और उन्हें बुरी तरह से पिटा गया हैं। नेत्रहीन छात्र शशिभूषण समद  जो अभी जेएनयू के काउंसलर भी है। छात्रों के मुताबिक उनके छाती पर पुलिस ने अपने बूट से मार जिससे उनकी हालत गंभीर है और अभी उनका एम्स में इलाज़ चल रहा है।

1_1.PNG

आपको बात दे इससे पहले सुबह फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जेएनयू के  छात्र संसद मार्च कर शुरू किया। इनकी संख्या हजारों में थी इस बिच पुलिस ने छात्रों का रास्ता रोकने की कोशिश की जहाँ छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई जिसमें कई छात्र घायल हो गए। जेएनयू गेट पर लगाए गए तीन बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया, इसके बाद करीब दो घंटे के संघर्ष के बाद छात्रों ने बेर सराय के बैरिकेड को भी तोड़ दिया।

इसके बाद छात्रों का मार्च भीकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर तक पहुंचा। छात्र संसद की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने  छात्रों को सफदरजंग टॉम्ब के पास रोक जहाँ पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्च और पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की ,इस दौरन कई पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इसमें न्यूज़क्लिक के पत्रकार वी अरुण को गंभीर  चोट आई है। उन्होंने बताय कि  "पुलिस का व्यवहार बहुत की बुरा था ,मैने अपना परिचय पत्र दिखाया उसके बाद भी उन्होंने मेरे सर पर डंडे से मारा है। "

IMG-20191118-WA0029.jpg

आज के इस विरोध के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव के साथ बैठक के लिए गए हैं।

दिल्ली मेट्रो ने उद्योग चौक, पटेल चौक पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए थे। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए ट्वीट में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने जेएनयू छात्रों के विरोध के बीच पुलिस से चर्चा के बाद येलो लाइन स्टेशनों को बंद करने का निर्णय लिया।

आज का पूरा घटनाक्रम

सोमवार को  प्रदर्शन के दौरन कम से कम 100 जेएनयू छात्रों को सोमवर को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। जब से वे रिहा नहीं किए गए हैं।

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष महासचिव सहित कई अन्य लोगो को गिरफ़्तार किया। जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष्य अइशी घोष ने कहा कि पुलिस छात्रों को हिरासत में नहीं ले रही है बल्कि उन्हें एक गुण्डे की तरह मार रही है। महिलाओ के साथ बदसलूकी की गई है।महिला छात्रों को पुरुष पुलिसकर्मियों ने पकड़ा ,इस तरह कई महिला छात्रों को पुलिस ने सड़क पर घसीटा जो पूरी तरह गलत हैं।

जेएनयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की तरफ जा रहे शांतिपूर्ण मार्च को रोक दिया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, समिति गठित कर छात्रों को मूर्ख बना रहा है। जब तक बातचीत हो रही है तब तक के लिए समिति शुल्क वृद्धि को खत्म क्यों नही कर देती है? हम लोग शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।’

उन्होंने और सैकड़ों अन्य लोगों ने संसद में मार्च निकालकर नारेबाजी की और नारे लगाए और पोस्टर और तख्तियां लिए हुए थे। जिनपर सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। छात्रसंघ नेताओ  ने कहा कि  आज का मार्च एक "सांसदों से अपील करने का तरीका था जो संसद के अंदर हमारी ओर से लड़ने के लिए हैं "।

एक तरफ जहाँ छात्र संसदकूच को तैयार थे वही इसके खिलाफ पुलिस अधिकारी भी पूरी तरह तैयार थे।उन्होंने संसद भवन के बाहर और जेएनयू कैंपस के बाहर, और दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग मकबरे के पास बैरिकेड्स लगा दिए, ताकि उन्हें आगे बढ़ाने से रोका जा सके। आज संसद ने आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू किया ।

छात्रो को भी समझ आ गया था की आज वो संसद तक नहीं पहुँच पाएंगे लेकिन वो जितना आगे बढ़ सकते है वहां तक जरुर जाएंगे। क्योंकि यह मार्च सरकार को संदेश देने के लिए है की अभी भी समय है बढ़ी फीस को वापस ले लें नहीं तो यह अंदोलन रुकने वाला नहीं है।  

छात्र फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं जो हाल ही में जारी मसौदा हॉस्टल मैनुअल के बाद समाने आया था। पिछले हफ्ते, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दिन सैकड़ों  पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्च और पानी की बौछड़ की थी।

विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास नियमावली के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस नियमावली में छात्रावास के शुल्क में वृद्धि, ड्रेस कोड और आने-जाने का समय तय करने के नियम वाले प्रावधान हैं। इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन सदस्यीय एक समिति गठित की थी जो विश्वविद्यालय में सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी।

विश्वविद्यालय के छात्र अक्षत ने कहा, ‘समिति गठित करने के बारे में मंत्रालय ने छात्रसंघ को कोई सूचना नहीं दी। प्रशासनिक अधिकारी और समिति को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए निर्वाचित छात्रसंघ से बात करनी चाहिए।’ 

छात्रों ने बैनर और तख्तियां भी ले रखी हैं जिनमें ‘फीस वृद्धि वापस लो’, ‘ सभी के लिए छात्रावास सुनिश्चित करो’ और ‘सरकारी शिक्षा को बचाओ’ जैसे नारे लिखे हैं।

वहीं, एक अन्य छात्रा प्रियंका ने कहा, ‘शुल्क वृद्धि को आंशिक तौर पर वापस लेकर हमें लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। मैं अपने परिवार में पहली ऐसी लड़की हूं जो विश्वविद्यालय पहुंची हूं। मेरी तरह कई अन्य हैं, शिक्षा कुछ धनी लोगों का ही अधिकार नहीं है।’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest