Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

8 जनवरी हड़ताल : 7.3 करोड़ बेरोज़गारों के लिए ज़िंदा रहने की जंग

मज़दूर अधिक नौकरियों की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में व्यस्त है और बेरोज़गारों की विशाल संख्या की तरफ़ देखने से भी इनकार कर रही है।
jan 8 strike

7.3 करोड़ से अधिक लोग, ज़्यादातर युवा, मौजूदा समय में बेरोज़गार हैं। यह शायद बेरोज़गारों की सबसे बड़ी सेना है जिसे भारत ने शायद ही कभी देखा है, और निश्चित रूप से दुनिया की सबसे बड़ी बेरोज़गारों की सेना है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मासिक अनुमानों के अनुसार, दिसंबर 2019 में बेरोज़गारी की दर 7.7 प्रतिशत थी, जो नौवें महीने में 7 प्रतिशत से ऊपर रही है।

शहरी क्षेत्रों में, बेरोज़गारी 8.9 प्रतिशत से भी अधिक पाई गयी है, व्यापक रूप से इस बात को झुठलाते हुए कि शहरी केंद्र नौकरी के विकास के इंजन हैं। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र  जो छिपी हुई बेरोज़गारी को कुछ हद तक अवशोषित करती है, वहाँ भी बेरोज़गारी की दर पिछले वर्ष में  6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत के बीच झूलती रही है। यह संकट क़ाबू के बाहर की बात है - और मोदी सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई उपाय भी नहीं हैं।

chart_0.JPG

इस प्रकार, नौकरियों की मांग मज़दूरों और कर्मचारियों की एक प्रमुख मांग बन गई है और इसलिए इसे मांगपत्र में शामिल किया गया है, जिसके लिए देश भर में 8 जनवरी, 2020 को लाखों मज़दूर/कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

हड़ताल का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कई स्वतंत्र महासंघों ने मिलकर किया है। 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद इस संयुक्त मंच द्वारा यह चौथी अखिल भारतीय हड़ताल है। ग़ौरतलब है कि एआईकेएससीसी या अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तहत 100 से अधिक किसान संगठनों ने इस हड़ताल में शामिल होने का फ़ैसला किया है। इन संगठनों ने 8 जनवरी की हड़ताल का समर्थन और उसी दिन 'ग्रामीण बंद' (ग्रामीण हड़ताल) का आह्वान भी किया है। 

मोदी की अदूरदर्शी नीतियाँ 

इस भयंकर रोज़गार के संकट को पैदा करने में मोदी सरकार की अदूरदर्शी नीतियों का बड़ा हाथ है। लोगों की ख़रीदने की ताक़त को बढ़ाने के बजाय, इसने कॉर्पोरेट क्षेत्र को रियायतें देने के बहुत ही बदनाम नव-उदारवादी फार्मूले के विकल्प को चुना है, इस भोली उम्मीद में कि यह निवेश को प्रोत्साहित करेगा, जो बदले में नई नौकरियों का निर्माण करेगा। इसी हठधर्मिता के चलते मोदी सरकार ने सरकारी ख़र्च को भी घातक रूप से निचोड़ डाला है, यह विश्वास करते हुए कि सरकार जितना कम ख़र्च करेगी, उतना ही निजी क्षेत्र आगे बढ़ाकर काम करेगा।

इन दोनों पूर्ववर्ती रणनीतियों को पहले भी यूरोप और लैटिन अमेरिका के देशों में विनाशकारी परिणामों के साथ आज़माया जा चुका है। इस सबसे जो हो रहा है वह यह कि कॉर्पोरेट मुनाफ़े में वृद्धि जारी है, जबकि मज़दूरों और कर्मचारियों की आय में गिरावट आ रही है, बेरोज़गारी बढ़ रही है, और सामाजिक विरोध भी बढ़ रहा है।

मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट कर की दरों में कटौती के माध्यम से, विदेशी पोर्टफ़ोलियो निवेशकों को रियायतें देना, निर्यात को बढ़ावा देने के नाम पर उन्हें धन देना, रियल एस्टेट के असफल हुए शक्तिशाली उद्योगपतियों के लिए ख़ज़ाने का मुँह खोलने की घोषणा करना और सार्वजनिक क्षेत्र की ताबड़तोड़ बिक्री कर कॉर्पोरेटों को मुफ़्त देने का एक संदिग्ध रिकॉर्ड बनाया है - केवल तीन महीनों में, इसने पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक रियायतों की घोषणा की है। 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के साढ़े पांच साल के संयुक्त कार्यकाल में 5.76 लाख करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट तोहफ़ों की घोषणा की गई है।

लेकिन इस सब के बावजूद, बेरोज़गारी की दर लगातार बढ़ रही है, जिससे इस बात का सबूत मिलता है कि ऐसी नीतियाँ मदद नहीं कर रही हैं।

आजीविका पर प्रभाव 

बेरोज़गारी लाखों कटों से हुई मौत है। इतना ही नहीं बेरोज़गारी परिवारों को बेताहाशा ग़रीबी में धकेल रही है, इसका स्वास्थ्य और पोषण, बच्चों की शिक्षा पर लंबे समय तक प्रभाव रहता है और परिवारों को क़र्ज़ की तरफ़ धकेलता है। यह लोगों को मौसमी और अस्थायी प्रकृति के रोज़गार करने पर मजबूर करता है जिसमें भुगतान कम मिलता है, जिससे सामूहिक असुरक्षा पैदा होती है। यह आम लोगों में ग़ुस्से की लहर को भी पैदा करता है, ख़ासकर जब लोग यह नहीं भूल पाते हैं कि यह वही मोदी है जिसने हर साल एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। उन्होंने ‘अच्हे दिन’ का भी वादा किया था। वह सब अब राख में बदल गया है।

जो लोग रोज़गार नहीं पा सकते हैं उन लोगों के परिवारों पर प्रभाव के अलावा, भारत में बड़े पैमाने की बेरोज़गारी का एक और बहुत गंभीर असर है, जिसे भारत देख रहा है - मौजूदा नौकरियों में वेतन कम हो रहा है। अगर फ़ैक्ट्री गेट के बाहर सौ बेरोज़गार लोग हैं, और नौकरी पाने के लिए बेताब हैं, यहां तक कि सबसे कम वेतन पर काम करने वाले लोग भी, जो अंदर काम कर रहे हैं, वे मज़दूरी या बेहतर सुविधाओं में वृद्धि के लिए अपनी आवाज़ नहीं उठा सकते हैं। क्योंकि, उन्हें कभी भी बर्खास्त किया जा सकता है और कम वेतन पर काम पर नए श्रमिकों को हमेशा रखा जा सकता है।

वास्तव में, इस मंदी का असर सभी औद्योगिक क्षेत्र में देखा गया है। ठेके पर काम करने वाले मज़दूर, जिनकी कभी भी काम से छुट्टी की जा सकती है, ने बर्खास्तगी की एक लहर को देखा है, फिर इनके बदले कम मज़दूरी पर काम पर रखा जाता है। अपने मुनाफ़े को बचाने के लिए, मालिकों ने श्रम की क़ीमत में ही कटौती कर दी है।

श्रम क़ानूनों में बदलाव 

जैसे कि ये दुख काफ़ी नहीं थे,  मोदी सरकार ने मौजूदा श्रम क़ानूनों में कई बदलाव भी कर दिए हैं, जिसके चलते नौकरी की सुरक्षा, मज़दूरी और विभिन्न लाभों के संदर्भ में सुरक्षा को सीमित कर दिया गया है। वास्तव में, नए लेबर कोड के ज़रिये काम के अधिक घंटे, अधिक कार्यभार, नौकरियों को बनाए रखने के लिए मालिकों पर अधिक निर्भरता और शोषणकारी प्रथाओं को क़ानूनी रूप से चुनौती देने के लिए कम अधिकार या कोई अधिक अधिकार प्रदान नहीं करते हैं।

नए क़ानून, जिन्हें आने वाले महीनों में अधिसूचित किया जाना है, क़ानूनों के उल्लंघन पर  प्रबंधन पर दंड को कम करेंगे, श्रमिकों के लिए इस तरह के उल्लंघन पर क़ाबू पाना मुश्किल होगा, यह श्रम जांच प्रणाली को खोखला कर देगा जो इन क़ानूनों को लागू करने वाली संस्था है, और इससे कहीं अधिक और बेलगाम शोषण का मार्ग प्रशस्त होगा।

8 जनवरी की हड़ताल भी इन शत्रुतापूर्ण श्रम क़ानून को वापस लेने की मांग कर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रेड यूनियनों/महासंघों ने एक साथ मिलकर मोदी सरकार की   सांप्रदायिक और विभाजनकारी रणनीति के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का भी आह्वान किया है, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों से प्रेरित उपाय लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित कर रहे हैं और बुनियादी संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि वे मज़दूरों के संघर्ष को बाधित करने के लिए भी हथियार बन जाते हैं।

हालांकि, मौजूदा शासन के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा इस क़दर है कि हड़ताल के लिए चल रहे अभियान को कथित तौर पर देश भर में अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। लोगों की एकता पर ख़तरे के ख़िलाफ़ कामकाज़ी लोग, मज़दूर लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest