Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘जोकर’ अभिनेता फ़ीनिक्स ने फ़िल्म जगत पर ‘‘सुनियोजित नस्लवाद’’ का आरोप लगाया

बाफ़्टा अवार्ड्स की अभिनय संबंधी श्रेणियों में अश्वेत लोगों के नामांकन की कमी और निर्देशन की श्रेणी में एक भी महिला के ना होने की भी आलोचना की गई।
Joaquin Phoenix

ब्रिटिश फ़िल्मकार सैम मैंडेस की युद्ध आधारित ड्रामा फ़िल्म ‘1971’ बाफ़्टा 2020 में भले ही सात पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रही लेकिन अभिनेता जे फ़ीनिक्स का दिल जीतने में नाकाम रही।

बाफ़्टा में फ़िल्म ‘जोकर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले फ़ीनिक्स ने फिल्म ‘1971’ के बोलबाले को ‘‘सुनियोजित नस्लवाद’’ क़रार दिया।

फ़ीनिक्स ने फ़िल्म जगत पर अश्वेत लोगों का स्वागत ना करने का आरोप लगाया।

‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलीविज़न’ (बाफ़्टा) और ‘एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज़’ के नामांकन की घोषणा के बाद से ही उसके नामांकन में श्वेतों के बोलबाले और विविधता की कमी को लेकर भारी आलोचना की जा रही थी।

अभिनय संबंधी श्रेणियों में अश्वेत लोगों के नामांकन की कमी और निर्देशन की श्रेणी में एक भी महिला के ना होने की भी आलोचना की गई।

फ़ीनिक्स ने ‘रॉयल एल्बर्ट हॉल’ के मंच से कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी ख़ुद को हाथों हाथ लिए जाना या खास तरह के व्यवहार की अपेक्षा करता है, हालांकि हमारे साथ हर साल ऐसा ही व्यवहार होता है। मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि उन्हें उनके काम के लिए पहचाना, सराहा और सम्मान दिया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह ख़ुद अपनी निंदा करने जैसा नहीं है क्योंकि मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि मैं भी इस समस्या का हिस्सा हूं।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं किया कि मैं जिस सेट पर काम कर रहा हूं वह समावेशी हो... बल्कि मेरा मानना है कि इन सेट को सभी संस्कृतियों का स्वागत करने वाला होना चाहिए । हमें सुनियोजित नस्लवाद समझने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि यह उन लोगों का दायित्व है जिन्होंने उत्पीड़न की एक प्रणाली तैयार की और उसका फ़ायदा उठाया। हमें यह करना होगा।’’

(भाषा से इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest