Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर: यासीन मलिक से केंद्र को बातचीत करनी चाहिए!

यासीन मलिक ऐसे कश्मीरी नेता हैं, जिनसे भारत के दो प्रधानमंत्री—अटलबिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह—मिलते रहे हैं और उनसे कश्मीर के मसले पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। सवाल है, यह प्रक्रिया फिर क्यों नहीं शुरू की जा सकती?
yaseen malik

केंद्र-शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर मेंख़ासकर कश्मीर मेंअगर शांति बहाली की प्रक्रिया शुरू करनी है और लगातार जारी ख़ून-ख़राबा व हिंसा को रोकना हैतो कश्मीरी नेता यासीन मलिक से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को बातचीत शुरू करनी चाहिए।

इसके लिए ज़रूरी है कि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ़) के नेता यासीन मलिक कोजो भारत की एक जेल में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैंबिना शर्त रिहा किया जाये और उन्हें बातचीत की मेज़ पर आमंत्रित किया जाये।

उनके साथ ही अन्य कश्मीरी राजनीतिक नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी रिहा किया जाना चाहिएजो अगस्त 2019 सेऔर उसके पहले सेजम्मू-कश्मीर की जेलों व देश की अन्य जेलों में बंद हैं।

बातचीत बिना किसी पूर्व शर्त के होनी चाहिए। इसका मक़सद होना चाहिएः कश्मीर में शांति की बहालीख़ून-ख़राबा रोकनाऔर हिंसा के माहौल को ख़त्म करना।

यह समझ लेना चाहिए कि भारतीय सेना के बूट व बंदूक के बल पर कश्मीर में शांति हरगिज़ नहीं कायम हो सकती। किसी-न-किसी तरह का औपचारिक युद्ध विराम और शांति वार्ता होनी चाहिए। जैसे वर्षों पहले नगालैंड में हुआ1975 से 1995 के बीच।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में मुठभेड़’ हत्याएं बढ़ रही हैं

दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने 25 मई 2022 को यासीन मलिक को उम्रक़ैद की सज़ा सुनायी थी। जिस मामले में यह सज़ा सुनायी गयीवहएनआईए के मुताबिक2016-17 के ‘टेरर फंडिंग’ (आतंक के लिए धन जुटाना) मामले से जुड़ा है।

इसे भी पढ़ेंयासीन मलिक को उम्रक़ैद : कश्मीरियों का अलगाव और बढ़ेगा

कश्मीर के कई राजनीतिक नेताओं नेजिनमें सीपीआई (एम) के नेता यूसुफ़ तारीगामी शामिल हैंइस सज़ा की निंदा की थी और कहा था कि यासीन मलिक को उनके राजनीतिक विचार के लिए दंडित किया गया है।

यासीन मलिक को 2019 में गिरफ़्तार किया गया थाऔर तबसे वह जेल में हैं। इसके पहले भी उन्हें कई बार गिरफ़्तार किया जा चुका है।

ध्यान देने की बात है कि यासीन मलिक ऐसे कश्मीरी नेता हैंजिनसे भारत के दो प्रधानमंत्रीअटलबिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंहमिलते रहे हैं और उनसे कश्मीर के मसले पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। सवाल हैयह प्रक्रिया फिर क्यों नहीं शुरू की जा सकती?

यासीन मलिक के राजनीतिक विचार आज भी वही हैंजो पहले थेऔर इसी आधार पर उन्हें दंडित किया गया है। वह भारत से ‘कश्मीर की आज़ादी’ के पक्षधर हैं, ‘कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार’ की वकालत करते हैंऔर चाहते हैं कि कश्मीर के मसले पर भारतपाकिस्तान व कश्मीरी जनता के बीच (त्रिपक्षीय) बातचीत हो। वह कश्मीर में ‘गांधीवादी’ तरीक़े से शांतिपूर्ण राजनीतिक समाधान चाहते हैं।

यासीन मलिक के राजनीतिक विचार को बख़ूबी जानते हुए ही अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह उनसे मिलते रहे हैं।

1994 में यासीन मलिक व उनके संगठन जेकेएलएफ़ ने कश्मीर की ‘भारत से आज़ादी’ और ‘कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार’ के लिए हिंसा का रास्ता छोड़ने और अहिंसक रास्ता अपनाने की घोषणा की थी। यासीन मलिक ने कहा था कि 1994 के बाद से हमारे संघर्ष का रास्ता वही रहा हैजो (मोहनदास करमचंद) गांधी और (नेल्सन) मंडेला का थायानीसंघर्ष का अहिंसक तौर-तरीक़ा। वह अपने को ‘गांधीवादी’ कहते हैं।

जब नगालैंड में नगा विद्रोहियों और भारत सरकार के बीच युद्ध विराम और शांति वार्ता हो सकती हैतो फिर कश्मीर में क्यों नहींक्या इसकी वजह यह है कि कश्मीर मुसलमान है?

(लेखक कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

इसे भी पढ़ेंकश्मीरियों को विश्वास नहीं रहा कि केंद्र उनकी बात सुनेगा : कपिल काक

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest