Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूके में क्षेत्रीय चुनावों के बाद लेबर पार्टी नेतृत्व की वामपंथियों ने आलोचना की

पूरे इंग्लैंड में स्थानीय परिषदों के लिए हुए चुनावों में लेबर पार्टी के कई पार्षद हार गए वहीं कई परिषदों पर से नियंत्रण खो दिया है।
यूके में क्षेत्रीय चुनावों के बाद लेबर पार्टी नेतृत्व की वामपंथियों ने आलोचना की

मोमेंटम और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ ब्रिटेन (CPB) सहित ब्रिटेन के वामपंथी वर्गों ने पिछले सप्ताह हुए स्थानीय चुनावों में लेबर पार्टी को मिली असफलताओं के बाद लेबर पार्टी के नेतृत्व की आलोचना की है। हार्टलेपुल के श्रमिक वर्ग बहुल वाले संसदीय क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में लेबर पार्टी कंजर्वेटिव टोरीस से हार गई जहां इस कंजर्वेटिव ने पहले कभी चुनाव नहीं जीता था।

इस क्षेत्रीय चुनावों में इस कंजर्वेटिव पार्टी को इंग्लैंड भर में काफी सीटें हासिल हुईं जिसमें 13 काउंसिल इसकी पार्टी को मिले वहीं अतिरिक्त 235 पार्षद इसके हैं, जबकि लेबर ने 327 पार्षदों और आठ परिषदों के नियंत्रण को खो दिया है।

लेबर पार्टी ग्रेटर मैनचेस्टर, लंदन आदि सहित शहरों की महापौरों को सुरक्षित रखने में सक्षम रही और उसने वेस्ट यॉर्कशायर, कैम्ब्रिजशायर एंड पीटरबरो, लिवरपूल सिटी रीजन और वेस्ट ऑफ इंग्लैंड के महापौर के पद को जीत लिया है। वामपंथी नेता मार्क ड्रेकफोर्ड के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने वेल्श संसद में अपना बहुमत बनाए रखा जबकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) ने स्कॉटिश संसद में अपनी बढ़त बनाए रखी।

वामपंथी वर्गों ने आरोप लगाया है कि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्नर ठोस नीतियों और स्थितियों को प्रदान करने में विफल रहे हैं और भविष्य के लिए उनके पास दृष्टिकोण की कमी रही। कीर स्टार्नर को जेरेमी कॉर्बिन के स्थान पर अप्रैल 2020 में लेबर पार्टी के नेता के रूप में चुन गय थ

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ ब्रिटेन (सीपीबी) ने 6 मई के चुनाव परिणामों के प्रतिक्रिया में श्रमिक संगठनों से 'दक्षिणपंथ के झूठे व्यक्तियों' को न सुने। कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव रॉब ग्रिफिथ्स ने आरोप लगाया है कि गत गुरुवार को श्रमिक वर्ग क्षेत्र में लेबर पार्टी की हार के लिए जेरेमी कॉर्बिन की लीगेसी को दोषी ठहराया है लेकिन स्पष्ट और प्रासंगिक नीतियों के लिए कैंपेन के लिए उनके प्रमुख नेता की विफलता थी। इन नीतियों ने कई मतदाताओं को वंचित किया या निराशा में टोरीज़ या ग्रीन्स की तरफ गए।'

सीपीबी राजनीतिक समिति ने इंग्लैंड - विशेष रूप से लंदन में- और वेल्स और स्कॉटलैंड में कम्युनिस्ट उम्मीदवारों के पक्ष में बढ़े हुए वोटों का स्वागत किया। इस स्थानीय चुनावों में कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों ने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में 13,300 से अधिक वोट हासिल किए हैं और इसके लिए इसने यूथ कम्युनिस्ट लीग (वाईसीएल) के आक्रामक अभियानों और गतिविधियों का शुक्रिया अदा किया।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest