संसद की सुरक्षा में चूक: दिल्ली की अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार महेश कुमावत को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
लोक अभियोजक ने आरोप लगाया कि कुमावत आरोपियों के मोबाइल फोन को नष्ट करने में शामिल था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने उसे दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया।
#WATCH | Parliament Security Breach | Delhi: Mahesh Kumawat, the sixth accused arrested in the Parliament security breach case produced in the Patiala House Court pic.twitter.com/vCLzxy4vQm
— ANI (@ANI) December 16, 2023
अभियोजक ने यह भी आरोप लगाया कि कुमावत देश में अराजकता फैलाने की साजिश में शामिल था और पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।
अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक अर्जी पर आदेश पारित किया, जिसमें 15 दिन के लिए कुमावत को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया गया था।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुमावत को सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है।
अधिकारी ने कहा कि महेश कुमावत मामले में एक अन्य आरोपी ललित झा के साथ थाने आया था और दोनों को विशेष प्रकोष्ठ के हवाले कर दिया गया था।
झा को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।