Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चीन के शहर वुहान के अस्पताल से आख़िरी COVID-19 मरीज़ की छुट्टी

COVID-19 महामारी के केंद्र में जन जीवन सामान्य होने लगा है। फ़रवरी में यहाँ संक्रमण के 50000 से अधिक मामले सामने आ चुके थे।
कोरोना वायरस

77 साल के आख़िरी COVID -19 मरीज़ को रविवार 26 अप्रैल को वुहान के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब शहर में एक भी सक्रिय मामले नहीं बचे हैं। वुहान म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन के अनुसार ये मरीज़ लगातार दो जांच में निगेटिव पाए गए और उनमें बीमारी संबंधी कोई लक्षण नहीं मिले।

हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान चीन के बड़े शहरों में से एक है जहां 11 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। दिसंबर में इस शहर में वायरस से होने वाले नए बीमारी के मामले सामने आए थे जिसे बाद में COVID-19 नाम दिया गया।

फरवरी के मध्य तक वुहान में इस वायरस से होने वाले संक्रमण के चलते मामलों में काफी वृद्धि देखी गई। 26अप्रैल तक इस वायरस के संक्रमण से 3,869 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 50,333 मामले सामने आए।

शहर में बीमारी की गंभीरता को देखते हुए 23 जनवरी को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग को सफल बनाया जा सके। नगरपालिका के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों द्वारा सीधे घरों पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई।

इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 16 अस्थायी अस्पतालों का निर्माण किया और लगभग 60,000बिस्तरों की सुविधा दी। देश भर से महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई के साथ 42,000 से अधिक चिकित्साकर्मियों को हुबेई प्रांत भेजा गया।

मार्च तक चीन में नए मामलों की संख्या कम होने लगी। हुबेई प्रांत में पिछले 20 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और कुल सक्रिय मामलों की संख्या 50 से नीचे चली गई है।

शनिवार तक चीन के विभिन्न हिस्सों में कुल 801 सक्रिय मामलों का इलाज किया जा रहा था। रविवार 26 अप्रैल को चीन में केवल तीन नए मामले सामने आए, जिनमें से दो बाहर से आए थे, जिसका मतलब है कि ये लोग देश के बाहर संक्रमित हुए थे।

बाहर से अधिकांश मामले रुस से आने वाले चीनी थे जो देश के उत्तर में स्थल सीमा के माध्यम से घर आए हैं।

चीन में स्थानीय रूप से संचरित कुल दर्ज मामले रविवार 26 अप्रैल को 82,830 थे जिनमें 4,633 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अब तक 77,000 से अधिक मरीज़ ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

8 अप्रैल को वुहान से लॉकडाउन हटा लिया गया था। शहर के भीतर सरकारी परिवहन को पिछले सप्ताह फिर से खोल दिया गया और 6 मई से स्कूलों के खुलने की उम्मीद है।

अधिकांश उद्योगों ने फिर से अपना काम शुरु कर दिया है। इसके लगभग 98% से अधिक कर्मचारी के काम पर लौटने की ख़बर है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest