Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मप्र : साहूकारों की प्रताड़ना से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या

एक अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को जिले के निमनी गांव में हुई घटना के संबंध में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
farmer suicide
प्रतीकात्मक तस्वीर।

छिंदवाड़ा (मप्र): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 50 वर्षीय एक किसान ने कुछ साहूकारों पर परेशान करने का आरोप लगाकर अपने खेत में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को जिले के निमनी गांव में हुई घटना के संबंध में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

सौंसर पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि किसान आनंद ठाकरे ने शनिवार को अपने खेत में एक पेड़ से फांसी लगा ली और कुछ साहूकारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा है।

उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिवार और ग्रामीणों ने सुसाइड नोट में नामित साहूकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

सौंसर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डीवीएस नागर ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और मध्य प्रदेश उधारकर्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा, ''ठाकरे ने सुसाइड नोट में एक कंपनी का भी नाम लिया है और जांच के बाद मामले में अन्य आरोपियों के नाम भी जोड़े जाएंगे।''

अधिकारी ने कहा कि सुसाइड नोट में मृतक ने दावा किया है कि उसने अपना बकाया चुका दिया था और यह रकम मूल राशि से अधिक थी।

उन्होंने सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि कर्ज चुकाने के लिए ठाकरे ने अपना खेत और एक प्लॉट भी एक कंपनी को गिरवी रख दिया, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest