Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र विधानसभा: विपक्ष ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की

कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ख़ारिज कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
Maharashtra Assembly
फ़ोटो साभार: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा में बृहस्पतिवार को विपक्ष ने राज्य सरकार से उन किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की, जिनकी फसल इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गई है।

कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

नार्वेकर ने कहा कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी। उन्होंने विधायकों से प्रश्नकाल जारी रहने देने का अनुरोध किया।

नाना पटोले अड़े रहे और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक छगन भुजबल तथा कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने उनका समर्थन किया।

भुजबल ने कहा कि किसानों को राहत प्रदान करने से अधिक महत्वपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की।

कुछ विपक्षी विधायक अध्यक्ष के आसन के करीब पहुंच गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष पवार ने परेशान किसानों को राहत मुहैया नहीं कराने के लिए सरकार की आलोचना की।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को कभी भी मंझधार में नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर पंचनामा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का अनुरोध किया।

प्रश्नकाल के दौरान भी विपक्षी विधायक नारे लगाते रहे।

नेता प्रतिपक्ष पवार ने कहा कि कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के निर्वाचन क्षेत्र (औरंगाबाद में सिल्लोड) में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

उन्होंने पूछा कि अगर संकट में फंसे लोगों को राहत नहीं मिली तो प्रश्नकाल का क्या महत्व है? उन्होंने आरोप लगाया कि नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित) ने अभी तक प्याज की खरीद नहीं की है और राज्य सरकार जो कहती है उसे लागू नहीं किया जा रहा है। बाद में पवार के नेतृत्व में विपक्ष ने शिंदे सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest