Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र में गन्ने की बम्पर फसल, बावजूद किसान ने कुप्रबंधन के चलते खुदकुशी की

मराठवाड़ा में जहां बड़े पैमाने पर गन्ने की पैदावार हुई है, वहां 23 लाख टन गन्ने की पेराई सरकार की कुव्यवस्था से अभी तक नहीं हुई है।
sugaercane
खेत में खड़ी गन्ने की फसल

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक गन्ना किसान ने बुधवार को खुदकुशी कर ली क्योंकि पेराई के लिए उसके गन्ने को मिल नहीं ले जाया जा सका। इस साल बंपर पैदावार की वजह से उसकी फसल खेत में ही खड़ी रह गई थी।

पुलिस ने बताया कि जियोराई तहसील के अंतर्गत हिंगनगांव गांव के रहने वाले नामदेव जाधव (35) ने पहले तो अपनी फसल में आग लगा दी और फिर अपने खेत में उगे एक नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। नामदेव अपने तीन एकड़ के खेत में गन्ने की खेती करते थे।

किसान की आत्महत्या एक चौंकाने वाला घटनाक्रम है क्योंकि महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादकों को तुलनात्मक रूप से सम्पन्न माना जाता है। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 हाल के वर्षों में गन्ने की पैदावार के लिहाज से सबसे अधिक उत्पादक वर्ष रहा है। 10 मई तक इस सीजन में कुल 1,290 लाख टन गन्ने की पेराई हो गई थी। हालांकि मराठवाड़ा क्षेत्र के बीडजालाना और उस्मानाबाद जिलों में जहां बड़े पैमाने पर गन्ने की पैदावार हुई है,वहां 23 लाख टन की पेराई अभी तक बाकी है।

गन्ने की पेराई न होने की कई वजहें हैं। लेकिन इनमें सबसे बड़ी वजह सरकार का कुप्रबंधन है। अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने की अपील की थी जिससे कि खेतों में लगा सारा का सारा गन्ना चीनी मिलों तक पहुंच जाए। हमने राज्य सरकार से सभी मिलों को पूरी क्षमता से काम शुरू करने का अनुरोध किया था ताकि एक भी किसान का गन्ना खेतों में न रह जाए, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करने में विफल रही,” एआईकेएस महाराष्ट्र के महासचिव अजीत नवले ने न्यूज़क्लिक को बताया।

मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों ने 15 वर्षों में लगातार सूखे की मार झेलने के बाद 2019-20 और 2020-21 में नकदी फसल के रूप में गन्ने का विकल्प चुना था। इसमें अच्छे मानसून ने भी उसका साथ दिया था, जिससे कि पिछले साल 5,90,000 हेक्टेयर गन्ने की खेती का क्षेत्र इस साल बढ़कर 6,77,000 हेक्टेयर हो गया था। अब मुख्य रूप से मराठवाड़ा के जिलों में ही गन्ना बचा रह गया है।

समस्या का एक अन्य कारण कई मिलों को जारी ‘रेड जोन नोटिसभी है। पिछले सीजन में चीनी मिलें लालक्षेत्र में आने वाले किसानों के गन्ने का भुगतान सरकार द्वारा घोषित उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) करने में विफल रही थीं। हालांकि ये चीनी मिलें किसानों को एफआरपी का भुगतान करने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य हैं। इस निर्णय ने पेराई सत्र को लेट कर दियाजिसका अब खराब असर पड़ रहा है।

अभी दस दिन पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मराठवाड़ा के लातूर शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह चेतावनी दी थी कि अगर यही स्थिति रही तो गन्ना किसान आत्महत्या कर लेंगे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किसानों से अपील की है कि वे इस तरह के कदम न उठाएं। इसके पहले, उन्होंने हाल ही कहा था,राज्य सरकार किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है। सभी गन्ने को पेराई के लिए चीनी मिलों को भेजा जाएगा। चीनी निगम सूक्ष्म स्तर पर चीजों का प्रबंधन कर रहा है

चूंकि राज्य में मानसून 21 मई के आसपास आने की उम्मीद हैइसलिए चीनी मिलों के पास गन्ने की पेराई के लिए कम समय रह गया है। बाकी बचे गन्ने की पेराई के लिए लगभग 15 मिलों को 10 जून तक काम करना होगा। अन्य मिलों के लिए शायद इस महीने के अंत तक पेराई का सीजन समाप्त हो जाएगा।

अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.newsclick.in/Maharashtra-Sugarcane-Farmer-Commits-Suicide-Bumper-Crop-Mismanagement

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest