Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक, सीबीआई ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

लुक आउट सर्कुलर के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”
manish sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों आबकारी यानी शराब नीति को लेकर विवादों में घिरे हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत 13 लोग एजेंसी के निशाने पर हैं। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ ये नोटिस जारी कर देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सीबीआई ने छापेमारी के दौरान दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं, उनकी जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

बता दें कि लुकआउट एक ऐसा सर्कुलर है जो संबंधित मामले के जांच अधिकारियों की ओर से जारी किया जाता है। सर्कुलर यह सुनिश्चित करने के लिए जारी होता है कि आपराधिक मामले में नामित व्यक्ति देश से भाग न जाए। हाल ही में कोलकाता पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। लेकिन उससे पहले ही वो अंडर ग्राउंड हो गईं थीं।

मालूम हो कि शुक्रवार, 19 अगस्त को दिन भर सिसोदिया के घर में छापे की कार्रवाई के बाद सीबीआई ने शाम तक उनके ख़िलाफ़ शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर एफ़आईआर कर दी थी। इस एफ़आईआर में सिसोदिया समेत 15 लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें तत्कालीन एक्साइज़ कमिश्नर समेत तीन अफ़सर भी शामिल हैं। इन लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक साज़िश रचने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।

उधर, लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया। सिसोदिया ने लिखा, "आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच रार

गौरतलब है कि 2012 में राजनीति में उतरी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 2013 में सरकार बनाई थी। तब से लेकर अब तक केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच रार ठनी हुई है। दिल्ली में फ़िलहाल आम आदमी पार्टी की तीसरी सरकार है और ये केंद्र के साथ उनकी तकरार अभी भी जारी है। इसी साल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है। कहा जा रहा है गुजरात और हिमाचल में भी इस बार ये बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। ऐसे मे सीबीआई की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंदा केजरीवाल समेत आप नेताओं ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्यवाही करार दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, "दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही हैइसे ये रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ़्तारी की कार्रवाई हो रही है।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जुलाई 2022 को दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार की 2021 की एक्साइज़ पॉलिसी की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक़, इस पॉलिसी के तहत कोरोना महामारी की वजह से शराब बिज़नेस को हुए घाटे का हवाला देकर लाइसेंस फ़ीस ख़त्म कर दी गई थी। इससे दिल्ली सरकार को 140 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। ये भी कहा गया कि लाइसेंस देने के लिए रिश्वत ली गई और आम आदमी पार्टी ने इस पैसे का इस्तेमाल पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए किया।

मालूम हो कि सीबीआई जांच के बीच सिसोदिया ने 1 अगस्त 2022 से 2021 की पॉलिसी बदलने का ऐलान कर दिया और कहा कि अब शराब सिर्फ़ सरकारी दुकानों में ही बिकेगी। 2021 में शराब की सभी दुकानें निजी हाथों में सौंप दी गई थीं। 2021 में नई शराब नीति लाने के वक्त केजरीवाल सरकार ने कहा था कि इससे उसका रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये तक बढ़ेगा। लेकिन चीफ़ सेक्रेट्री की रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली सरकार को रेवेन्यू का घाटा हुआ है। ऐसे में अब पूरा मामला उलझा पड़ा है, जिसका राजनीतिक फायदा लेने के आरोप बीजेपी पर लग रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest