ओडिशा में भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला किया, कई पुलिसकर्मी घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा के गजपति जिले में गांजा तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में करीब 200 लोग एक पुलिस थाने में मंगलवार को जबरन घुस आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी पुलिस थाने के मुख्यद्वार को तोड़कर घुस आए, उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीटा और तोड़-फोड़ की। उन सभी के पास हथियार थे। इस दौरान कम से कम सात-आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने झरनापुर गांव के एक युवक को सोमवार रात झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने युवक को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।