Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पूर्वी लद्दाख में पर्वतारोही जोड़ी ने 24 घंटे में पांच चोटियों को फतह किया

भाषा |
पुणे के उद्यमी-सह-पेशेवर पर्वतारोही हर्षद राव और दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ शर्मा ने 27 और 28 सितंबर को रुलंग नाला मासिफ की पांच चोटियों को फतह किया।
Mountaineer
Image courtesy : NDTV

पर्वतारोहियों की एक जोड़ी ने 24 घंटे से भी कम समय में पूर्वी लद्दाख में छह हजार मीटर से अधिक ऊंचाई की पांच चोटियों पर चढ़ाई करने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है।

इनमें से दो पर्वत शिखर ऐसे हैं, जिनकी चढ़ाई पहली बार किसी पर्वतारोही ने की है।

पुणे के उद्यमी-सह-पेशेवर पर्वतारोही हर्षद राव और दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ शर्मा ने 27 और 28 सितंबर को रुलंग नाला मासिफ की पांच चोटियों को फतह किया।

अपने-अपने शहरों से मोटरबाइक के जरिए लद्दाख पहुंचे दोनों पर्वतारोहियों ने 10 दिनों की अवधि में छह हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पांच चोटियों पर भी चढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने 12-दिवसीय अभियान में सभी 10 चोटियों पर चढ़ाई की।

हर्षद राव ने सात दिनों के भीतर 10 चोटियों पर चढ़ाई करने के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया ‘‘अभियान के 12 दिनों में से छह दिन खराब मौसम के कारण बर्बाद हो गए थे।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest