Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई : हॉस्पिटल के बाहर खाना बांटने वाले शख्स ने मुस्लिम महिला से जबरन 'जय श्री राम' बोलने को कहा

एनजीओ के सदस्य को गुस्से में महिला को बोलते हुए सुना जा सकता है, वो व्यक्ति कहता है “जिसे राम नहीं बोलना, वो लाइन में खड़ा नहीं हो, बाहर निकल जाए अभी से, भाग यहां से...!”
mumbai

मुंबई स्थित टाटा हॉस्पिटल के पास एक एनजीओ द्वारा किए जाने वाले भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान एक बुर्का पहनी हुई मुस्लिम महिला से “जयश्रीराम” का नारा लगाने को कहा गया। खाना बांटने वाले व्यक्ति ने पहले महिला को उसकी मुस्लिम पहचान को निशाना बनाते हुए लाइन से बाहर निकलने को कहा और फिर उससे जय श्री राम बोलने के लिए कहा।

हेट डिटेक्टर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में एनजीओ के सदस्य को गुस्से में महिला को बोलते हुए सुना जा सकता है, वो व्यक्ति कहता है “जिसे राम नहीं बोलना, वो लाइन में खड़ा नहीं हो, बाहर निकल जाए अभी से, भाग यहां से...!”

इस बीच कुछ अन्य लोगों ने दखल दिया। मुस्लिम महिला ने बहस की, शिकायत की, लेकिन भीड़ ने भी उसे इसे मानने के लिए कहा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ को उस पर हिंदू-राष्ट्र का नारा लगाने के लिए दबाव डालते हुए सुना जा सकता है।

इस भीड़ में पीछे से किसी ने कहा, “अगर आपको ‘जय श्री राम’ नहीं बोलना है, तो आप खाना मत लो!”

भीड़ ने नारे लगाए, “बोलो! बोलो!”

यह वीडियो एक स्थानीय रिपोर्टर ने रिकॉर्ड किया था और अब इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

बाद में, कुछ लोगों ने कहा कि कई अन्य लोगों को भी यह नारा लगाने के लिए कहा गया है, जो भेदभावपूर्ण है। खाना बांटने वाले ने उन (मुसलमानों) पर बदमाश होने, धार्मिक घृणा दिखाने और इस्लामोफोबिया का आरोप भी लगाया।

मुसलमानों के खिलाफ इस नफरत ने माहौल को बुरी तरह दूषित कर दिया है और ऐसी घटनाओं को लोकतंत्र और शांति पर हमले के रूप में देखा जाना चाहिए।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेताओं ने इस नफरती बयान बताया है।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो शेयर कर एक्स पर लिखा कि "शबरी के झूठे बेर खाने वाले मेरे सियाराम को इससे अपार दुःख पहुंचा होगा। इसे नहीं पता कि यह भूखे से व्यापार करके महापाप कर रहा है। यह तो व्यापार हुआ, वह भी निकृष्ट दर्जे का… भाजपा ने समाज का नैतिक,चारित्रिक और मानवीय पतन कर दिया है कि पुण्य में भी पापकर्म करने से घृणित मानसिकता नही रोक पा रहे हैं। यह दुःखद है।"

बता दें कि जय श्री राम बोलने को लेकर हाल ही में दिल्ली के गाजियाबद में उर्दू टीचर के साथ अभद्रता की गई। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे टीचर से जय श्री राम न बोलने को लेकर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता आलमगीर का आरोप था कि पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में 16वें फ्लोर पर वह उर्दू पढ़ाने के लिए जाते हैं। ऐसे में एक जब वह लिफ्ट से 16वें फ्लोर पर जा रहे थे तो एक शख्स ने आलमगीर से सोसायटी में आने का कारण पूछा और जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, उन्होंने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे लिफ्ट से निकाल दिया गया।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest