Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एनयूएमएसए ने दक्षिण अफ्रीका के मोटर उद्योग के 306,000 श्रमिकों के वेतन विवाद को सुलझाया

महीनों की लड़ाई के बाद वेतन विवाद के समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ आखिरकार वेतन विवाद को सुलझा लिया गया।
SA motor industry

दक्षिण अफ्रीका के मोटर उद्योग से जुड़े नियोक्ता के संघों के साथ वेतन वृद्धि को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ मेटलवर्कर्स ऑफ साउथ अफ्रीका (एनयूएमएसए) द्वारा एक समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के मोटर उद्योग क्षेत्र में 306,000 श्रमिकों के वेतन में वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है।

इन श्रमिकों को अगस्त 2016 के बाद से वेतन वृद्धि नहीं मिली थी जब पिछले वेतन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। एनयूएमएसए पिछले अगस्त महीने से 12% बढ़ोतरी के साथ नए वेतन समझौते पर जोर दे रहा था, जिसके समाप्ति के साथ 2016-19 के लिए वेतन समझौता समाप्त हो गया। नियोक्ता केवल 5% की बढ़ोतरी करने को तैयार थे।

पिछले अगस्त महीने के बाद से एनयूएमएसए ने नियोक्ता संघों के साथ कई बैठकें की थी जो असफल हो गई थी। जब नियोक्ताओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो एनयूएमएस ने आधिकारिक तौर पर सितंबर में विवाद समाधान तंत्र को सक्रिय कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अनुकूल समझौता नहीं हुआ तो वे मोटर उद्योगों को पंगु बनाने के लिए हड़ताल शुरू कर देंगे जो एक ऐसा क्षेत्र है जो पहले से ही खराब प्रदर्शन कर रहा है।

इस समझौते पर अंततः 24 जनवरी को हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौते के अनुसार, कलपुर्जा निर्माण में कार्यरत विभिन्न वेतन ग्रेडों वाले प्रत्येक श्रमिक का इस वर्ष उनका वेतन 7.5% बढ़ेगा, 2021 में 7% और 2022 में भी 7% बढ़ेगा।

ऑटो डीलरशिप और गैरज श्रमिकों में कर्मचारी जिन्हें इस क्षेत्र में सबसे कम भुगतान मिलता है उन्हें 2020 में 8% की बढ़ोतरी के साथ वेतन मिलेंगे जो 1 जनवरी से प्रभावी होगी, इसके बाद अगले दो वर्षों में प्रत्येक वर्ष के लिए 7% वेतन वृद्धि होगी।

इस समझौते के अनुसार मोटर उद्योगों में अन्य श्रमिकों को इस वर्ष 6% की दर से और अगले दो वर्षों के लिए 5.5% सालाना वृद्धि होगी। कलपुर्जा निर्माताओं के मामलों के विपरीत, अन्य उप-क्षेत्रों के लिए वेतन वृद्धि प्रतिशत वेतन की न्यूनतम दर के आधार पर होगी।

वेतन वृद्धि के अलावा इस समझौते में भत्तों में वृद्धि भी शामिल है। इस वर्ष स्टैंडबाय अलाउएंस और कॉल आउट अलाउएंस दोनों में 6% की वृद्धि होगी और अगले दो वर्षों में सालाना 5.5% होगी।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest