Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एनयूएमएसए का वेतन में 20% कटौती के ख़िलाफ़ मैक्स्टेल में हड़ताल

औद्योगिक कार्रवाई के ख़िलाफ़ तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए प्रबंधन ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। एनयूएमएसए के महासचिव इरविन जिम ने कहा, "हम कटौती किए गए वेतन को स्वीकार करने के लिए श्रमिकों को ब्लैकमेल करने के उनके प्रयासों को अस्वीकार करते हैं।"
Macsteel

नेशनल यूनियन ऑफ मेटलवर्कर्स ऑफ साउथ अफ्रीका (एनयूएमएसए) के सदस्य गुरुवार 28 मई को प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन में 20% तक की कटौती के एकतरफा फैसले के ख़िलाफ़ मैक्स्टेल में हड़ताल कर रहे हैं।

इसकी वेबसाइट पर "अफ्रीका के प्रमुख इस्पात आपूर्तिकर्ता" के रूप में लिखा गया है। मैक्स्टील विभिन्न इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों का उत्पादन करता है जो मोटर वाहन उद्योग, निर्माण, कृषि, गैस और पेट्रोकेमिकल्स उद्योग आदि द्वारा उपयोग किए जाते हैं।

आज की हड़ताल से प्रभावित होने वाली इसकी व्यावसायिक इकाइयों में मैकस्टील क्वायल प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट्स, फ्लुड कंट्रोल, रूफिंग, स्पेशल स्टील्स, ट्रेडिंग, ट्यूब एंड पाइप और मैकस्टील वीआरएन शामिल हैं।

एनयूएमएसए के महासचिव इरविन जिम ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों के वेतन को कम करके "श्रमिकों और उनके परिवारों पर इस कार्रवाई के औचित्य के रूप में कोविड-19 महामारी की आड़ में छिप रहा है"।

संकटग्रस्त कंपनियों को वेतन का भुगतान करने में मदद करने के लिए सरकार ने टेम्पररी एम्प्लायमेंट रिलीफ स्कीम (टीईआरएस) की घोषणा की है जिसका भुगतान अनएम्प्लायमेंट इंश्योरेंस फंड (यूआईएफ) से किया जा रहा है।

कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा अनिवार्य योगदान से कई वर्षों से ये फंड इकट्ठा हुई है। जिस भी कंपनी ने यह योगदान नियमित रूप से किया है वह इस वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। एनयूएमएसए का कहना है कि मैकस्टील ने आवेदन नहीं किया है।

जिम ने कहा, हड़ताल शुरू करने से पहले यूनियन ने "सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया" जिसे एक सुरक्षित हड़ताल की प्रक्रिया को पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा, "हमने विवाद दर्ज करा दी, इस विवाद की बाबत कंपनी को एक पत्र लिखा और हड़ताल के बारे में नोटिस दिया गया और विवाद को हल करने के लिए बैठक बुलाने की मांग की।”

हालांकि, ये कंपनी अभी भी यह कहती है कि ये हड़ताल असुरक्षित है - अर्थात औद्योगिक कार्रवाई के लिए श्रमिकों को कंपनी द्वारा निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने खेद व्यक्त किया, "प्रबंधन ने हड़ताल को रोकने के प्रयास में तत्काल प्रतिबंध के लिए आवेदन किया है।"

इरविन जिम ने शिकायत करते हुए कि "उनके पास कटौती पर याचिका लगाने का दुस्साहस है, लेकिन उनके पास अदालत जाने के लिए बेकार के पैसे हैं, इसके बजाय जो वैध मुद्दे हमारे सदस्य उठा रहे हैं उसको निपटा नहीं रहे हैं और ये सदस्य हमारे साथ सार्थक रूप से जुड़े हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम कटौती किए गए वेतन को स्वीकार करने के लिए श्रमिकों को ब्लैकमेल करने के उनके प्रयासों को अस्वीकार करते हैं।"

"हम ग्रुप के सीईओ माइक बेनफील्ड से कहते हैं कि हमें शामिल करें और श्रमिकों के वेतन में कटौती के अपने एकतरफा फैसले को वापस लें। यह उनका पैसा नहीं है, यह श्रमिकों का पैसा है और उन्हें यह पैसा वापस करना होगा।"

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest