Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नांगलोई : नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफ़आईआर

पीड़िता के परिवार ने बताया है कि आरोपी सुनील गुप्ता ने 2 साल पहले पीड़िता की बड़ी बहन के साथ भी बलात्कार किया था, जिसके बाद वह ज़मानत पर बाहर है।
stop rape

दिल्ली स्थित नांगलोई के रनहोला इलाक़े में 4 फ़रवरी को एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। 2 दिन गुज़र जाने के बाद अभी तक पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज नहीं की है। ख़बर लिखे जाने के वक़्त पीड़िता का परिवार वकील के साथ 164 के बयान के लिए कोर्ट में मौजूद थे। आरोपी की पहचान सुनील गुप्ता के तौर पर हुई है, जिसने 3 अन्य लोगों के साथ 4 फ़रवरी की सुबह 9 बजे पीड़िता को अगवा किया जब वह सामान लेने घर से बाहर गई थी।

ग़ौरतलब है कि इन्हीं आरोपियों ने 2 साल पहले पीड़िता की बड़ी बहन के साथ गैंगरेप किया था। सभी आरोपी 2 साल से ज़मानत पर बाहर हैं। इसके बावजूद पुलिस एफ़आईआर करने से इनकार कर रही है।

पीड़िता की माँ ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "सुनील गुप्ता ने पहले मेरी बड़ी बेटी के साथ ग़लत काम किया था, फिर अब मेरी छोटी बेटी के साथ। यह लोग बहुत समय से हमें परेशान कर रहे हैं, कभी बेटे की आँख फोड़ देते हैं, कभी उसे पीटते हैं।"

पीड़िता के वकील आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया, "4 फ़रवरी से अब तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस बस इधर उधर बात घुमा रही है।"

पीड़िता की माँ ने दो साल पहले हुई घटना को याद करते हुए कहा, "2 साल पहले भी यही लोग थे, 4 दिन पुलिस ने अंदर रखा था और छोड़ दिया था। इन लोगों की पुलिस से मिलीभगत है, पुलिस इनको बचा रही है।"

नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के मुताबिक़ साल 2019 में बलात्कार के कुल मामलों में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। दिल्ली में हर रोज़ बलात्कार के 3 मामले दर्ज किए जाते हैं।

ज़ाहिर तौर पर कई मामले नांगलोई की इस घटना जैसे होते हैं, जिसमें पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर देती है, या फिर दर्ज करने में बहुत देर लगाती है।

वकील आशुतोष ने बताया कि आरोपी सुनील गुप्ता किसी सरकारी विभाग में ड्राइवर है इसलिये पुलिस उसे बचा रही है।

पीड़िता के परिवार ने इस मामले की रिपोर्ट रनहोला थाने में करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। 

न्यूज़क्लिक ने जब सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल को फ़ोन किया, तो उन्होंने मीडिया का नाम सुनते ही फ़ोन रख दिया और उसके बाद से फ़ोन नहीं उठाया।

वकील आशुतोष ने बताया कि बनवारी लाल पीड़िता के परिवार को भटका रहे हैं, और मामले को टालने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़िता के पिता ड्राइवर हैं, और माँ घर संभालती हैं। मामले में पुलिस का रवैया परेशान करने वाला है। प्राथमिकी दर्ज करवाना पीड़ित/पीड़िता का पहला अधिकार होता है। मगर देखा गया है कि छोटे इलाक़ों या बाहरी दिल्ली के मामलों में पुलिस मामले को रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश करती है, क्योंकि आरोपी पुलिस की जान-पहचान के होते हैं।

(अन्य जानकारी और पक्ष सामने आने पर ख़बर को अपडेट किया जाएगा)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest