Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अब मिशन यूपी को और धार देंगे किसान नेता, 2 अक्टूबर से चंपारण से वाराणसी की पदयात्रा

किसान-नेता मिशन यूपी को धार देने में लगे हुए हैं। पश्चिम के गढ़ से आगे बढ़ते हुए वे अवध इलाके तथा बुंदेलखंड में बड़ी महापंचायत कर चुके हैं। गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर से किसान आंदोलन की धरती चंपारण से वाराणसी के लिए पदयात्रा शुरू होने जा रही है,जिसमें आंदोलन के तमाम बड़े नेता भाग लेंगे।
अब मिशन यूपी को और धार देंगे किसान नेता, 2 अक्टूबर से चंपारण से वाराणसी की पदयात्रा

27 सितंबर के अभूतपूर्व भारत-बंद ने साबित किया कि देश आज एक बड़े राष्ट्रीय जनान्दोलन और राजनीतिक बदलाव के मुहाने पर खड़ा है।

किसानों द्वारा आहूत भारत-बंद की अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा, " 10 महीने नहीं,  जरूरत हुई तो यह आंदोलन 10 साल चलेगा।" किसानों के इस वज्र-संकल्प का  महाबली मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। आंदोलन के सम्मानित वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, " भारत-बंद में पूरा देश इकट्ठा हो गयाअब दुनिया की कोई ताकत हमे हरा नहीं सकती। हम यह लड़ाई जीतेंगे। "

27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ कृषि कानूनों के अमल में आने के ठीक एक साल बाद आयोजित इस बंद की सफलता नेजैसा योगेन्द्र यादव ने कहाउन लोगों की बोलती बंद कर दी जो इसे एक खास इलाके और समुदाय तक सीमित बताते थे और यह साबित करने में लगे रहते थे कि आंदोलन खत्म हो रहा है।

एक साल पहले 25 सितंबर को हुए पहले बंद और दिसम्बर को हुए दूसरे बंद से इस भारत बंद की तुलना से यह साफ है कि आंदोलन के प्रभावसमर्थन और भागेदारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसने सही मायने में राष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण कर लिया है। जिस आंदोलन को उत्तर भारत के भी एक पॉकेट-जाट पट्टी- का आंदोलन माना जा रहा थाउसकी दक्षिण भारत में जबरदस्त धमक ने सबको चौंका दिया है। न सिर्फ केरल और तमिलनाडु के विपक्ष शासित राज्यों में बल्कि भाजपा शासित कर्नाटक में बंद के पक्ष में भारी समर्थन देखा गया। ठीक इसी तरह पूर्वी भारत मे आंदोलन ने जोरदार दस्तक दी है।

इस बंद ने यह भी साफ कर दिया कि अब यह किसान-आंदोलन से जन-आन्दोलन बनता जा रहा है। भारत-बंद के समर्थन में पूरे देश मे मजदूर-कर्मचारी-व्यापारीछात्र-युवा-महिला संगठनों की उत्साहपूर्ण भागेदारी हुई। एक तरह से यह उनका अपना कार्यक्रम बन गया। दरअसल कॄषि संकट से पैदा किसानों की राष्ट्रव्यापी बेचैनी से जुड़ता हुआ यह आंदोलन अब मोदी सरकार की विनाशलीला के विरुद्ध समाज के सभी तबकों क़े राष्ट्रीय विक्षोभ का केंद्र बनता जा रहा है। 

आंदोलन सुस्पष्ट राजनीतिक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। आन्दोलन से उभरती राजनीतिक सम्भावनाओं के मद्देनजर तमाम विपक्षी दलों का भारत बंद को समर्थन मिलाजिनमें से कई विभिन्न राज्यों में सत्ता में हैंबंद का समर्थन करने वालों में मायावती जी और जगनमोहन रेड्डी भी शामिल रहे जो आम तौर पर मोदी सरकार विरोधी स्टैंड के लिए नहीं जाने जाते। केरलआंध्रपंजाब जैसे राज्यों में पक्ष-विपक्ष दोनों ने समर्थन किया। नवीन पटनायक और तेलंगाना के चंद्रशेखर राव ही अपवाद रहे जिन्होंने सम्भवतः बंद पर कोई स्टैंड नहीं लिया।

ममता बनर्जी ने कहा कि वे किसानों के मुद्दों का समर्थन करती हैं और तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग करती हैंहालांकि वे बंद जैसे कार्यक्रमों का समर्थन नहीं करतीं! ममता बनर्जी की राजनीति से बहुत उम्मीद लगाए लोगों को निराशा हुई होगीगौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव में किसानों के भाजपा हराओ अभियान से उन्हें लाभ भी मिला था।

कम्युनिस्ट पार्टियांउनके तमाम जनसंगठनतमाम छोटे वामलोकतान्त्रिक संगठनजनान्दोलन की ताकतें बंद को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से लगीं। किसान आंदोलन की रैडिकल अन्तर्वस्तु और भारत-बंद के तकरीबन सारे visuals में लहराते लाल झंडों ने एलान कर दिया कि राजनीति का एजेंडा दक्षिण से वाम दिशा की ओर मुड़ रहा है। 

बंद का समर्थन करने वाले अधिकांश गैर-वाम विपक्षी दल बयान देने और tokenism तक ही सीमित रहेजाहिर है किसान आन्दोलन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे शिद्दत से नोट किया। किसान नेता राकेश टिकैत ने चोट भी की, कि विपक्ष कमजोर हैयह उस तरह आंदोलन नहीं करता जैसे भाजपा विपक्ष में रहते समय अपने फायदे के लिए करती थीवरना किसानों को इस तरह 10 महीने से न बैठना पड़ता! 

किसान अच्छी तरह समझते हैं कि नवउदारवादी नीतियों के प्रति समर्पितवैश्विक वित्तीय एवं कारपोरेट पूँजी से अनगिनत धागों से बंधे राजनीतिक दलों को केवल और केवल अपने मजबूत होते आंदोलन और वोट की ताक़त के बल पर ही किसान अपनी मांगों के पक्ष में खड़ा रख पाएंगे। 

यही अहसास किसान आंदोलन के गर्भ से उसकी आगे की राजनीतिक दिशा को जन्म देगा। 

कुछ लोग सोचते हैं कि सरकार किसानों की मांग मान लेगीकम से कम MSP वाली मांग मान लेगी और किसान मोदी जी की जयजयकार करते हुए घर वापस लौट जाएंगेइस तरह उनका अखंड राज जारी रहेगा। यह सोचना भोलापन है। सच्चाई यह है कि मोदी के लिए किसानों की मांग को स्वीकार करना पहले दिन जितना कठिन थाआज उससे अधिक कठिन है। MSP की कानूनी गारण्टी की मांग-वह भी सम्पूर्ण कृषि उपज के लिए, Comprehensive Cost ( C-2 ) के आधार पर- जिस दिन सरकार स्वीकार कर लेगीउस दिन कृषि कानूनों के पीछे का पूरा purpose ही defeat हो जाएगाकृषि क्षेत्र में नवउदारवादी सुधार का पूरा एजेंडा ही ध्वस्त हो जाएगा। 

दरअसल भारत के कृषि क्षेत्र पर कब्जे की मुहिम वित्तीय पूँजी के धनकुबेरों और कारपोरेट घरानों के लिए एक strategic बुनियादी एजेंडा हैजिसे दिल्ली में चाहे जो सरकार होआज या भविष्य मेंलागू करने के लिए वे लगातार दबाव बनाए रहेंगे। किसान केवल और केवल अपने अनवरत जारी आंदोलन के बल पर सरकारों पर अपना countervailing pressure बनाकर ही इसे रोके रख सकते हैंअंततः इसी प्रक्रिया में कारपोरेट-राजनीति के बरक्स किसानों कीजनता की राजनीतिक ताकत का उदय तथा बुनियादी नीतिगत बदलाव ही इस एजेंडा को निर्णायक तौर पर पीछे धकेल सकता है। 

आज यह आंदोलन जिसमें पूरे देश कीसमाज के सभी तबकों की जनता भाग ले रही हैयह महज कृषि कानूनों को रद्द करने और MSP की कानूनी गारण्टी की मांग तक सीमित नहीं है। जैसा किसान नेताओं ने कहा यह अब देश बचाने कीलोकतन्त्र बचाने की लड़ाई बन चुका है। 

बेशक चुनावों के मद्देनजर सरकार tactical manoeuvreing करती रहेगीजिससे किसान-आंदोलन को निपटना होगा। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में अभी किसानों का सरकारी जमावड़ा करके गन्ने की कीमत 25 रुपये बढ़ाने का योगी जी ने गाजे-बाजे के साथ एलान कियालेकिन किसानों ने इसे क्रूर मजाक बताते हुए खारिज कर दिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया कि गन्ने की एडवाइजरी कमेटी ने कहा है कि गन्ने की लागत कीमत 350 रुपये प्रति क्विंटल हैफिर मात्र 25/- बढाकर उसकी कीमत 350 रुपये करने का क्या मतलबवह भी साल बादजबकि चुनाव के पहले भाजपा ने 450/-का वायदा किया था। टिकैत ने कहा कि सवा चार सौ से  कम कीमत किसानों को मंजूर नहीं। 

किसान-नेता मिशन UP को धार देने में लगे हुए हैं। पश्चिम के गढ़ से आगे बढ़ते हुए वे  अवध इलाके तथा बुंदेलखंड में बड़ी महापंचायत कर चुके हैं। गांधी जी के जन्मदिन अक्टूबर से किसान आंदोलन की धरती चंपारण से वाराणसी के लिए पदयात्रा शुरू होने जा रही है,जिसमें आंदोलन के तमाम बड़े नेता भाग लेंगे।  पूर्वांचल की बागी धरती  के तमाम गांवों कस्बों से गुजरती यह यात्रा मोदी-योगी के किसान विरोधी राज के खिलाफ किसानों के बड़े जागरण को अंजाम देगी।

राष्ट्रीय आंदोलन की गौरवशाली विरासत से सीखता और शक्ति अर्जित करता यह महान आंदोलन गांधी के सत्याग्रह और अहिंसा के रास्ते पर बढ़ रहा हैआंदोलनकारी किसान योद्धाओं के दिलों मे भगत सिंह के किसान-मजदूर राज का सपना और अम्बेडकर के लोकतान्त्रिक मूल्य पल रहे हैं। गांधी-भगत सिंह-अम्बेडकर की विरासत को लेकर आगे बढ़ते इस आंदोलन की चुनौती का मुकाबला कर पाना सावरकर-गोलवलकर के वारिसनए कम्पनी-कारपोरेट राज के मुखौटे मोदी-योगी के वश में नहीं है। 

यह आंदोलन हमारे लोकतंत्र की एक नई तकदीर लिखेगा।

(लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest