ओडिशा : ओएसएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप
भद्रक: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा का 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था।
लेखाकार के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई थी और भद्रक ऑटोनोमस कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र के लिफाफे की सील निर्धारित समय से काफी पहले खोली गई थी।
उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए परीक्षा स्थल के बाहर प्रदर्शन किया।
भद्रक के उप जिलाधिकारी मनोज पात्रा ने बताया कि यह आरोप निराधार है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ‘सत्यापन’ के बावजूद आरोप लगाने वाले परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
जिला अधिकारी सिद्देश्वर बालीराम बोंद्रा ने जिले में सभी पांच परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और कहा कि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई।
गंजम जिले के बरहमपुर में एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने के ऐसे ही आरोप लगाए गए।
यह परीक्षा राज्यभर में 138 केंद्रों पर आयोजित की गई और करीब 50,000 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।