Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उपराज्यपाल कार्यालय में अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी साझा कर रहे : आप

चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल कार्यालय ने मीडिया को यह नहीं बताया कि उन्हें क्यों निलंबित किया गया। उपराज्यपाल कार्यालय में कुछ अधिकारी ऐसी शरारत कर रहे हैं। वे सूचना छिपाकर खबरों को तोड़-मरोड़ रहे हैं।’’
Saurabh Bhardwaj

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘‘उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय में कुछ अधिकारी’ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कुछ अधिकारियों के हाल में निलंबन पर मीडिया के साथ ‘‘आधी-अधूरी’’ जानकारी साझा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है और मामला समिति के पास भेजा गया है। लेकिन ‘‘उपराज्यपाल कार्यालय में कुछ अधिकारियों’’ ने इस बात को छिपाया और सक्सेना द्वारा इन अधिकारियों के निलंबन के बारे में एक अलग कहानी सुनाने के लिए मीडिया से सूचना साझा की।

चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल कार्यालय ने मीडिया को यह नहीं बताया कि उन्हें क्यों निलंबित किया गया। उपराज्यपाल कार्यालय में कुछ अधिकारी ऐसी शरारत कर रहे हैं। वे सूचना छिपाकर खबरों को तोड़-मरोड़ रहे हैं।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest