Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीरिया में इज़रायली हवाई हमले में एक नागरिक की मौत, छह अन्य घायल

घायल हुए लोगों में एक महिला और उसका एक बेटा था। रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के हवाई हमले में भूमध्य सागर पर स्थित लटाकिया तट के साथ कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।
सीरिया में इज़रायली हवाई हमले में एक नागरिक की मौत, छह अन्य घायल

समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार 5 मई को तड़के सीरिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र को निशाना बनाने वाले इजरायली हवाई हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई है और अन्य छह लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमले ने कई सीरियाई शहरों और कस्बों को अपने निशाने पर लिया। इनमें भूमध्य सागर के बंदरगाह शहर लटाकिया के साथ साथ लटाकिया के पूर्व में हिफा शहर और हामा प्रांत में मिसयाफ शहर शामिल हैं।

बाद में सीरियाई सेना के एक बयान में कहा गया है कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने कुछ मिसाइलों को हस्तक्षेप किया और निशाना लगाकर गिरा दिया। आगे कहा कि लगभग 2 बजे हुए इस हवाई हमले ने लटाकिया के दक्षिण-पश्चिमी तट से लगे कई इलाकों को निशाना बनाया जिसमें जाब्ला शहर भी शामिल है।

सीरिया की सरकारी टीवी ने कहा कि इजरायल की एक मिसाइल ने एक नागरिक के प्लास्टिक गोदाम पर निशाना लगाया था और घायल सीरियाई लोगों में एक मां और एक बच्चा शामिल था। इस हवाई हमले को पहले बड़े पैमाने पर आकस्मिक आग या किसी अन्य प्रकार के विस्फोटों के रूप में समझा गया था लेकिन बाद में हवाई हमले और सीरिया की हवाई रक्षा को तब सक्रिय किया गया देखा गया कि ये सीरिया के खिलाफ इजरायल की आक्रामकता की नई करतूत थी। रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र के लोगों ने मीलों दूर से विस्फोट की आवाज को सुना। निशाना लगाए गए शहरों के बाहरी इलाकों में भी कई लोगों ने मिसाइल हमलों के बारे में बताया।

इजरायल पड़ोसी देशों खासकर सीरिया और लेबनान जैसे देशों के खिलाफ इस प्रकार के हमलों को करता है ऐसे में सर्वविदित है कि इजरायल अंतरराष्ट्रीय कानून के साथ साथ इन देशों की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए ईरान से जुड़े लक्ष्य और ईरानियन प्रॉक्सी को निशाना बनाने के लिए नियमित रुप से इस तरह के मिसाइल और ड्रोन हमले को अंजाम देता है। सीरिया और लेबनान का सीरियाई सरकार और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के माध्यम से ईरान से करीबी रिश्ते हैं। हाल के वर्षों में, इज़रायल ने इस तरह के लगातार हवाई हमलों के जरिए सीरिया पर सैकड़ों बार हमला किया है जिसके परिणामस्वरूप न केवल सीरियाई नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है बल्कि सीरियाई सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ-साथ कई सीरियाई नागरिकों की भी मौत हो गई है और घायल हुए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest