पैग़म्बर मोहम्मद के अपमान मामले में सुप्रीम फ़ैसला है कि नूपुर शर्मा टीवी पर जाकर देश से माफ़ी मांगे। यह सही भी है जब सारा विवाद टीवी पर पैदा हुआ, तो माफ़ी भी टीवी पर ही जाकर मांगनी चाहिए और बाक़ायदा उसी चैनल पर, उन्हीं एंकर के साथ। माफ़ी तो उस पार्टी को भी मांगनी चाहिए जिसकी वे प्रवक्ता थीं, क्योंकि...
पैग़म्बर मोहम्मद के अपमान मामले में सुप्रीम फ़ैसला है कि नूपुर शर्मा टीवी पर जाकर देश से माफ़ी मांगे। यह सही भी है जब सारा विवाद टीवी पर पैदा हुआ, तो माफ़ी भी टीवी पर ही जाकर मांगनी चाहिए और बाक़ायदा उसी चैनल पर, उन्हीं एंकर के साथ। माफ़ी तो उस पार्टी को भी मांगनी चाहिए जिसकी वे प्रवक्ता थीं, क्योंकि यह महज़ उनका कुसूर नहीं बल्कि उनकी विचारधारा और ट्रेनिंग ही ऐसी है, जिसकी वजह से ये विवादित टिप्पणियां सामने आईं। इसलिए एक अकेले व्यक्ति को इसके लिए दोषी ठहराकर पूरी पार्टी और सुप्रीम नेताओं को क्लीन चिट देना भी कुछ ठीक नहीं लगता। ख़ैर...
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में क्या कुछ कहा। पूरी ख़बर यहां पढ़ें- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार: टीवी पर देश से मांगे माफ़ी; उनको नहीं, देश को है उनसे ख़तरा