Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रियो टिंटोस द्वारा बड़े पैमाने पर खनन निविदा के ख़िलाफ़ सर्बिया में विरोध प्रदर्शन तेज़

पर्यावरण समूहों, प्रगतिशील राजनीतिक समूहों और स्थानीय लोगों के समूह ने पूरे सर्बिया से लिथियम समृद्ध जादराइट अयस्क के बड़े पैमाने पर खनन के लिए खनन दिग्गज रियो टिंटो की योजनाओं के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ कर दिया है।
रियो टिंटोस द्वारा बड़े पैमाने पर खनन निविदा के ख़िलाफ़ सर्बिया में विरोध प्रदर्शन तेज़

सर्बियाई शहर लोज्निका के लोगों ने पश्चिमी सर्बिया में जादर और ड्रिना नदियों में एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई खनन दिग्गज रियो टिंटो द्वारा लिथियम खदान के प्रस्तावित शुरुआत के खिलाफ विरोध तेज कर दिया। गुरुवार 29 जुलाई को लोज्निका के सैकड़ों लोगों और ने डेविमो बेओग्राड सहित कई पर्यावरण अधिकार समूह, प्रोटेक्ट जादर और रैडजेविना, कोलिशन फॉर सस्टेनेबल माइनिंग इन सर्बिया, पोड्रिन्जे एंटी-करप्शन टीम (पीएकेटी), ने डामो जादर और क्रेनी पोक्रेनी आदि संगठनों ने सिटी असेंबली के सामने विरोध प्रदर्शन किया जहां खनन परियोजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि खनन परियोजना से अनुमानित वित्तीय लाभ से पहले अधिकारी लोगों के जीवन में खनन के संभावित प्रभाव, स्वच्छ पानी के अधिकार और इस क्षेत्र में पर्यावरण के क्षरण की उपेक्षा कर रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धातु और खनन निगम रियो टिंटो समूह ने देश में प्रचुर मात्रा में जादाराइट अयस्क की खोज के बाद सर्बिया में खनन में बड़े पैमाने पर निवेश करने की अपनी मंशा की घोषणा की है जिसमें लिथियम और बोरॉन की उच्च सांद्रता है।

विभिन्न पर्यावरण अधिकार समूह, प्रगतिशील राजनीतिक समूह, अकादमिक समुदाय और प्रस्तावित खनन स्थलों वाले कस्बों के लोगों ने एक साथ आकर देश में बड़े पैमाने पर खनन की योजना के खिलाफ सर्बिया भर में विरोध प्रदर्शन और अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि, विरोध के मद्देनजर पहले सर्बिया के राष्ट्रपति ने बड़े पैमाने पर खनन पर एक जनमत संग्रह की संभावना का संकेत दिया है, लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन के मामले में रियो टिंटो समूह ने सर्बियाई लोगों के विरोध प्रदर्शन के प्रति उपेक्षापूर्ण स्थिति बना रखी है।

मासीना की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोड्रिनजे एंटी-करप्शन टीम (पीएकेटी) ने आरोप लगाया है कि रियो टिंटो का पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आईलैंड, मेडागास्कर, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया आदि में जनविरोधी, पर्यावरण विरोधी गतिविधियों का खतरनाक ट्रैक रिकॉर्ड है।

वर्तमान में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और इस तरह ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने के लिए "ग्रीन ट्रांसपोर्ट" के वैश्विक प्रयास के परिणामस्वरूप लिथियम की बड़े पैमाने पर मांग तेज हुई है जो इलेक्ट्रिक कारों और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी के उत्पादन के लिए आवश्यक है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest