Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारत के लिए गर्व : गीत ‘नाटु नाटु’ व वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर जीता

भारतीय फ़िल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है।
oskar

भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है।

अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी।

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे।

प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी।

गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थति राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।

ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान थे और इसके बोल गुलजार ने लिखे थे।

तमिल भाषा के वृत्तचित्र की बात करें तो ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है।

कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के इस वृत्तचित्र ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ को मात दी।

कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी ‘‘मातृभूमि भारत’’ को समर्पित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी।’’

गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी ‘‘मातृभूमि भारत’’ को समर्पित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अकादमी का हमारी फिल्म को सराहने, मूल निवासियों और जानवरों पर ध्यान देने के लिए शुक्रिया... ‘नेटफ्लिक्स’ का हम पर विश्वास करने... मेरी निर्माता गुनीत के साथ अपनी आदिवासी समझ को साझा करने के लिए बोमन और बेली का शुक्रिया...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पूरी टीम के साथ-साथ मेरी मां, पिता तथा बहन ... और मेरी मातृभूमि भारत का शुक्रिया...।’’

वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है। निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ की मोंगा और अचिन जैन भी इसके निर्माता हैं।

इस साल ऑस्कर समारोह का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया। 95वें अकादमी पुरस्कार में जीत हासिल करने वाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है-

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए मिशेल योह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए के ह्यू क्वान

सर्वश्रेष्ठ सह - अभिनेत्री - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए जेमी ली कर्टिस

सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत - फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’

सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा - फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा - फिल्म ‘वीमेन टॉकिंग’

सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर - फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र - ‘नवलनी’

सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट - ‘एन आयरिश गुडबाय’

सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड

सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइलिंग - फिल्म ‘द व्हेल’

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन - फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’

सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र - ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट - ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन -

फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर)- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन

सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स - फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’

सर्वश्रेष्ठ साउंड : फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest