Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दीया कुमारी ने भारी मतों से जीत दर्ज की

राजे को इस बार के चुनाव में 138831 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामलाल को 53193 वोटों से हराया। रामलाल को 85638 वोट मिले। 
Vasundhara Raje and Diya Kumari

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी की टिकट पर ये चुनाव लड़ा लेकिन पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा उन्हें नहीं बनाया। उन्हें इस बार 138831 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामलाल को 53193 वोटों से हराया। रामलाल को 85638 वोट मिले। 

वहीं बीजेपी की अन्य प्रमुख उम्मीदवार दीया कुमारी विद्याधर नगर सीट से चुनाव जीत गई हैं। उन्हें 158516 वोट मिले। उन्होंने 71368 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। वे लोकसभा सदस्य हैं। पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था। 

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। 

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। डाक मतपत्रों की गणना के आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे ईवीएम से मतगणना शुरू हुई।

राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के लिए मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है जहां 2552 टेबल पर कुल 4180 दौर में मतों की गिनती होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest