“इस अवैध फैक्ट्री में 20 दिन पहले पुलिस और प्रशासन की रेड हुई थी। स्थानीय चौकी इंचार्ज भी आए थे। लेकिन, जाने क्या हुआ कि उसके बाद भी फैक्ट्री चलती रही। फैक्ट्री मालिक और अधिकारियों की मिली भगत का नतीजा है जो इतनी मौते हुई हैं।”
ये बयान मोदीनगर के बरखंवा गांव के एक युवक भूपेंद्र का है। भूपेंद्र उस अवैध मोमबत्ती कारखाने के बारे में बात कर रहे हैं, जहां रविवार दोपहर भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में अन्य कई लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं, जो फिलहाल अस्पतालों में भर्ती हैं।
भूपेंद्र के घर की भी एक महिला फैक्ट्री में लगी आग में झुलस गई हैं। इस बाबत भूपेंद्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि गांव में चल रही इस फैक्ट्री में पार्टी वगैरह में केक में लगाए जाने वाली मोमबत्ती बम बनाए जाते हैं। इसमें वर्कर को न कोई सेफ्टी किट दी जाती है न ही इसका कोई लाइसेंस है। बस यह फैक्ट्री चल रही है और अब इतना बड़ा हादसा हो गया।
क्या है पूरा मामला?
गाज़ियाबाद के मोदीनगर तहसील के पास स्थित बरखवां गांव। यहां रविवार, 5 जुलाई की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्थानीय फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, आग की लपटें बाहर आने लगी और लोगों की चीख-पुकार पूरे इलाके में गूंजने लगी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला।
एनडीआरएफ़ प्रमुख सत्य नारायण ने रात 8 बजकर 48 मिनट पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि "आग पर क़ाबू पा लिया गया है। मलबे की पूरी छानबीन के बाद वहां से छह महिलाओं, एक पुरुष और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है।"
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए डीएम और एसएसपी से घटनास्थल की जांच रिपोर्ट तलब की थी।

क्या कहना है प्रशासन का?
गाज़ियाबाद के ज़िला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने इस घटना के संबंध में कहा कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देगी। इसके अलावा घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। हर घायल को 50 हजार रुपये की मदद भी दी जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया, ''कारखाना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। यहां आमतौर पर जन्मदिन केक पर लगाए जाने वाली मोमबत्तियां बनायी जा रही थीं। इन मोमबत्तियों में बेहद कम मात्रा में विस्फोटक पदार्थ होता है, ऐसे में ये घरों और उत्सवों में उपयोग की जाती हैं।”
हालांकि क्षेत्र की पुलिस चौकी के प्रभारी को कथित तौर पर कर्तव्य में उपेक्षा के लिए निलंबित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि कारखाने का मालिक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
स्थानीय लोगों का क्या कहना है?
फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का स्थानीय लोगों ने घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में करीब पांच साल से संचालित हो रही थी। इसकी पूरी सूचना पुलिस और प्रशासन को थी, बावजूद इसके इसे बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
इसी फैक्ट्री में पूर्व में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत भी दी थी। जिसके बाद सीओ मोदीनगर और थाना प्रभारी ने फैक्ट्री का मुआयना किया था, फैक्ट्री संचालक को हिरासत में भी लिया गया। लेकिन उसी दिन उसे देर रात बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि यह मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री थी। लेकिन यहां अवैध रूप से पटाखे तैयार किए जाते थे। इस फैक्ट्री में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे काम करते थे। हादसे वाले दिन भी करीब 30 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। जिनके पास कोई सुरक्षा के उपकरण नहीं थे, न ही इमारत में आग से निपटने का कोई इंतजाम था।
प्रशासन और फैक्ट्री मालिक की मिलीभगत
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार ऋचा सिंह कहती हैं कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही है, जिसके खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन को जब पहले से ही फैक्ट्री के अवैध कामों की जानकारी थी तो आखिर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
ऋचा कहती हैं, “मीडिया रिपोर्ट्स में साफ तौर पर ये बातें सामने आ रही हैं कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, फिर इसे फायर सेफ्टी क्लियरेंस कैसे मिला? फैक्ट्री पर रेड भी हुई थी, मालिक के खिलाफ कई शिकायतें पुलिस को मिली हैं तो इसके बाद भी अभी तक फैक्ट्री सील क्यों नहीं हुई। जाहिर है प्रशासन और मालिक की मिलीभगत रही होगी। स्थानीय लोगों में जो गुस्सा है वो बिल्कुल सही है। इन मौतों का जिम्मेदार कहीं न कहीं प्रशासन ही है।
विपक्ष ने की जांच की मांग
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने जांच की मांग करते हुए लापरवाही बरतने वालों पर सरकार से कार्रवाई करने की बात कही है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में योगी सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग भी की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गाज़ियाबाद की कई कारखानों में आग लगने की खबरें सामने आई हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के महीने में ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक जींस फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया था।