Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बनारस की युवा महिला पत्रकार रिज़वाना तबस्सुम ने खुदकुशी की

वाराणसी के लोहता की रहने वाली रिज़वाना स्वतंत्र पत्रकार थी। वो न्यूज़क्लिक, द वायर, दिप्रिंट,  बीबीसी, एशियाविल, द क्विंट समेत कई प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों के लिए लिखा करती थीं।
रिज़वाना तबस्सुम

बनारस (वाराणसी) की रहने वाली युवा महिला पत्रकार रिज़वाना तबस्सुम नहीं रहीं। उन्होंने आज, सोमवार सुबह अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। हालांकि वे इसके लिए क्यों मजबूर हुईं यह बहुत साफ़ नहीं है। बताया जा  रहा है कि वे अपने कमरे के राइटिंग बोर्ड पर एक नाम लिखकर गई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिज़वाना की आत्महत्या की खबर मिलते ही पूरी पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है।

बनारस के लोहता की रहने वाली रिज़वाना स्वतंत्र पत्रकार थी। वो न्यूज़क्लिक, द वायर, दिप्रिंट,  बीबीसी, एशियाविल, द क्विंट समेत कई प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों के लिए लिखा करती थीं। इससे पहले उन्होंने महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले ‘ख़बर लहरिया’ नामक संस्थान में लंबे समय तक काम किया था। रिज़वाना ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।

परिवार वालों के मुताबिक, रिज़वाना रात में करीब साढ़े दस बजे सबसे बातचीत करके अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तब परिवारवालों को शक हुआ। उसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

उनके मुताबिक रिज़वाना किसी भी तरह के तनाव में नहीं थी। न्यूज़क्लिक को ही उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कोरोना में वाराणसी के हाल पर एक रिपोर्ट मेल की। उनके दोस्तों का कहना है कि रिज़वाना पत्रकारिता के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहती थी। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान भी वह लोगों को राशन पहुंचाने के काम में सक्रिय थी। जरूरतमंदों की लिस्ट बनाकर गैरसरकारी संगठनों की सहायता से उन्होंने 100 से ज्यादा परिवारों की इस दौरान मदद की थी।

रिज़वाना बेहद प्रतिभाशाली पत्रकार थीं। उन्होंने ढेरों ख़बरें लिखी। इनमें से कई न्यूज़क्लिक पर पढ़ी जा सकती हैं। ज़िंदादिल, जुझारू और तेज़तर्रार पत्रकार रिज़वाना के आत्महत्या करने से सभी स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके जानने वाले लगातार इस संबंध में पोस्ट कर रहे हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest