Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

SSC CGL 2023: टीयर-1 के रिज़ल्ट से छात्र नाराज़, कैंपेन कर सरकार से की गुहार

अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बीते सालों की तुलना में बहुत कम प्रतिशत छात्रों को टीयर-1 में पास किया गया है।
protest
फाइल फ़ोटो। साभार : ट्विटर

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दो दिनों से #ssc_cgl_2023_revised_result सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह टीयर-1 के 19 सितंबर को जारी नतीजे हैं जिसका अभ्यर्थी सीधे तौर पर विरोध कर रहे हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बीते सालों की तुलना में बहुत कम प्रतिशत छात्रों को टीयर-1 में पास किया गया है। ये आंकड़ा लगभग आधा है जिसे कैंडिडेट्स दोबारा रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि देश भर में 14 से 27 जुलाई के बीच CGL टियर-I की परीक्षा आयोजित की गई थी। ये एक तरह से प्री क्वालीफाइंग परीक्षा होती है जिसमें उत्तीर्ण छात्र ही आगे टीयर टू में बैठने के योग्य माने जाते हैं। टियर-IIकी परीक्षा 25, 26और27 अक्टूबर को होनी है। ये सभी वैकेंसी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सांख्यिकीय अन्वेषक और अन्य के पदों के लिए थी।

नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

अब इन नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा है। उनका कहना है कि इस बार कर्मचारी आयोग शुरू से ही चीज़े गोल-मोल कर रहा है। पहले ऐज कट ऑफ में अचानक बदलाव कर दिया जिसके चलते हज़ारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह गए। अब रिजल्ट में भी करीब आधे छात्रों को ही पास किया है। कैंडिडेट्स की मानें तो मौजूदा स्थिति जितनी चिंताजनक है उतनी ही छात्रों को निराश करने वाली भी है क्योंकि इसका सीधा असर उन छात्रों के जीवन पर पड़ेगा जो दिन-रात एक कर के तैयारी करते हैं।

फिलहाल इतने ट्वीट्स और अपील के बाद भी कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि एजुकेशन पोर्टल्स का दावा है कि हर साल क़रीब 30 लाख उम्मीदवार SSC-CGL भरते हैं और लगभग 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं। इस बार की संख्या हाल के सालों में सबसे कम है।

क्या कह रहे हैं अभ्यर्थी?

अजीत झा नाम के यूजर्स ने X पर लिखा कि विश्वास करो न करो लेकिनSSCद्वारा दिए गए अनुचित परिणाम से हमें बहुत नुकसान हो रहा है। हममें से कुछ लोगों के लिए यह आखिरी प्रयास था और कड़ी तैयारी के बाद भी हम अनुचित परिणाम के कारण असफल हो गए हैं।

प्रियंका राजपूत नाम की एक यूजर ने भी एसएससी सीजीएल संशोधित रिजल्ट की मांग करते हुए आयोग के साथ-साथ पीएमओ को भी टैग करते हुए लिखा, “अब समय आ गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए एक निश्चित नियम बनाया जाए। आपकी मनमर्जी अब यहां नहीं चलेगी।"

पहले भर्ती कम अब पास भी कम

रिजल्ट का विरोध करे रहे छात्रों ने वेकेंसी और पहली परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों के अनुपात को लेकर भी एक जरूरी डेटा शेयर किया है। अभ्यर्थियों के मुताबिक साल 2017 से अब तक की वेकेंसी और टियर-Iपरीक्षा में पास हुए छात्रों के अनुपात में भारी फर्क है। इस तुलना को मानें तो इतनी भर्ती पर आमतौर से एक लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता था। पर इस बार मात्र 20 हज़ार सलेक्ट हुए हैं। आसान भाषा में समझें तो अगर100 वेकेंसी होती थीं तो 1500 छात्रों को मेन परीक्षा के लिए चुना जाता था। यानी15गुना लेकिन इस बार ये संख्या मात्र साढ़े आठ गुना है।

गौरतलब है इसी साल अप्रैल के महीने में SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC-CGL) 2023की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिये भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में करीब साढ़े 7 हजार से ज्यादा पद भरे जाने की बात कही गई थी। ये भर्तियां ग्रुप Bऔर C के पदों के लिए थीं। जिसके विवाद का कारण नोटिफिकेशन में जारी आयु सीमा तय करने की तारीख बनी थी जो आयोग ने इस साल एक अगस्‍त तय की थी। जबकि बीते वर्षों में आयु सीमा निर्धारित करने की डेट 01 जनवरी होती थी। तब भी अभ्यर्थियों द्वारा इस बदलाव का भारी विरोध देखने को मिला था।

जाहिर है देश में सरकारी नौकरियों की वैकेंसी में लगातार गिरावट का मामला देखने को मिल रहा है। एसएससी की ही बात करें तो बीते साल 2022 में इसने करीब36हज़ार पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं इस साल ये वैकेंसी मात्र 8 हज़ार 440 पदों के लिए निकाली गई। ऐसे में सालों से तैयारी कर रहे उम्मीदवार वैसे ही हताश-निराश बैठे हैं। और उम्मीद कर रहे हैं कि शायद सरकार उनकी आज नहीं तो कल सुन ले।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest