Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जाति आधारित जनगणना के बाद ही संभव है ‘सबका साथ, सबका विकास’ : अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह (मुख्यमंत्री) दूसरे प्रदेश से आए हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना से कोई लेना देना नहीं है..."
Akhilesh Yadav
फ़ोटो साभार: PTI

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी संभव है जब उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।

यादव ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा जाते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जाति आधारित जनगणना की सपा की मांग कोई नयी नहीं है। इससे पहले भी सपा तथा अन्य कई पार्टियों ने इसकी मांग रखी है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी संभव है जब जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।’’

गौरतलब है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्सर इस नारे का जिक्र करते हैं।

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह (मुख्यमंत्री) दूसरे प्रदेश से आए हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना से कोई लेना देना नहीं है। जाति के आधार पर जनगणना होने के बाद ही लोगों को उनका वाजिब सम्मान मिलेगा, नहीं तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सपने अधूरे ही रह जाएंगे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की मौत होने की हाल की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest