Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सऊदी ने हवाई हमले में यमन में अपने गठबंधन की सेना को मार गिराया

विद्रोही हौथी सैनिकों ने सऊदी अरब के जज़ीरा में अरामको परिसरपर पर हाल में हमला करने का भी दावा किया है।
हौथी सैनिकों

यमन के मारिब प्रांत में जाफरा क्षेत्र में मंसूर अल-हादी के नेतृत्व वाली सेना के 9 सैनिकों की 29 जनवरी को मौत हो गई। इसके गठबंधन सहयोगी सऊदी अरब द्वारा किए गए हवाई हमले में ये सैनिक मारे गए। रिपोर्ट के अनुसार हमले में 10 और सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हौथिस ने बुधवार यानी 29 जनवरी को ड्रोन और रॉकेट का इस्तेमाल करके लाल सागर के पास जीजान में सऊदी अरामको परिसर पर हमला करने का दावा किया। रॉयटर्स के अनुसार हौथी के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरिया ने अल-मसीरा चैनल पर एक प्रसारण में इन हमलों का दावा किया था। हौथिस ने सऊदी के आभा और जीजान हवाई अड्डों और खमीस मुशायत सैन्य ठिकानों पर हमले का भी दावा किया।

पिछले साल सितंबर में हौथिस ने अबकैक और खुरैस में सऊदी अरामको परिसर पर हमला किया था। इन हमलों के बाद सऊदी अरब ने हौथिस के साथ अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी थी जो अभी भी जारी है। हालांकि, सऊदी अरब ने हौथी बहुल क्षेत्र में हाल ही में अपने हवाई हमले बढ़ाए थे, जिसे हौथी हमलों के नवीनतम दौर का कारण बताया गया है।

यमन में ये युद्ध 2015 से चल रहा है जब अब्द रब्बू मंसूर हादी सरकार के अमेरिका समर्थक होने और व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ हौथी विद्रोहियों ने राजधानी सना पर नियंत्रण कर लिया था। तब से यूएस और यूके के सैन्य सहायता के साथ सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन द्वारा हादी को मदद की जा रही थी।

गठबंधन सेना ने हवाई हमले किए और देश के स्थल और समुद्री मार्गों में बाधा डाला जिससे हजारों नागरिकों की मौत हो गई। इसने देश में बड़े पैमाने पर भुखमरी को जन्म दिया जिसने लाखों लोगों को अकाल की ओर धकेल दिया है और उन्हें उचित दवा से दूर कर दिया है। इसने संयुक्त राष्ट्र को देश में मानवीय संकट को सदी का सबसे बड़ा संकट घोषित करने पर मजबूर किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest