Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बात बोलेगी: हिंदुत्व से टकराती द्रविड़ राजनीति

देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, उनमें सबसे अलग दिखाई देता है तमिलनाडु। इसकी बड़ी वजह है कि यहां की राजनीतिक सरज़मीं—जिसे सींचा है महान क्रांतिकारी विचारक पेरियार, अन्नादुरई आदि ने।

देश के जिन पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल) में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, उनमें सबसे अलग दिखाई देता है तमिलनाडु। इसकी बड़ी वजह है कि यहां की राजनीतिक सरज़मीं—जिसे सींचा है महान क्रांतिकारी विचारक पेरियार, अन्नादुरई आदि ने। यहां पर द्रविड़ का ज़ोर है, खाने-पीने, पहनावे से लेकर नाक-नक्श तक में, वे इसे बचाए रखना चाहते हैं। संभवतः इस पर बुनियादी तौर पर सभी में सहमति है और यही राजनीतिक समझदारी की दरकरार भी है।

कई मामलों में यह चुनाव अलग है। यह चुनाव तमिलनाडु राजनीति के दो राजनीतिक कद्दावर नेताओं—एम. करुणानिधि (द्रमुक) और जे. जयललिता (अन्नाद्रमुक) की गैर-मौजूदगी में हो रहा है। अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता की मृत्यु के बाद यह पार्टी बिखर सी गई और एक कमजोर नेतृत्व के हवाले हो गई। तब से अन्नाद्रमुक को भारतीय जनता पार्टी ने शीशे में उतार लिया है, और तमिलनाडु में अपने विस्तार का वाहन अन्नाद्रमुक को ही बना रखा है। इन चुनावों में उसे बहुत ज्यादा सफलता बेशक नहीं मिल रही लेकिन पश्चिमी तमिलनाडु में खासतौर से कोयंबटूर आदि इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उसने अपने पैर ज़मीन पर जमाने पिछले कुछ समय से शुरू कर दिये हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार तमिलनाडु में होने वाली बैठकों, अमित शाह के रोड शो और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों को देखा जा सकता है। उनके साथ-साथ मंदिरों को रिवाइव करने, मुरुगन देवता के अस्त्र भाला को लेकर निकाली गई यात्राओं और जग्गी वायुदेव की मंदिर और दक्षिणपंथी प्रचार को देखा जा सकता है। यह सब मिलाकर द्रविड़ राजनीति के केंद्रक राज्य में हिंदुत्ववादी ब्राह्मणवादी, पेरियार विरोधी माहौल को बनाने का काम अलग-अलग स्तरों पर कर रही है।

शायद यही वजह है कि द्रविड़ राजनीति और संस्कृति के प्रति प्रेम, इन चुनावों में बहुत मज़बूत हो कर बोल रहा है। तमिल अस्मिता का सवाल बहुत प्रखर ढंग से सुनाई देता है। चेन्नई से लेकर पुदुचेरी की सीमा तक और मदुरै से लेकर कोयंबटूर के आसापास तक अनगिनत मतदाता एक ही बात कहते कि तमिलनाडु में भाजपा नहीं-नहीं। यहां नहीं, हम अलग हैं, यहां नहीं। चेन्नई में ड्राइवर वी. सुरेश ने कहा, भाजपा इसलिए नहीं चाहिए क्योंकि वह जाति की बात करते हैं और लड़ाई करवाते हैं। हिंदू-मुस्लिम, इसाई करेंगे और ब्राह्मण सिर पर बैठ जाएंगे। वैसे भी यह सिर्फ हिंदी बोलने वालों की पार्टी है। यही बात सरकारी दफ्तर में नौकरी करने वाली वी. श्रुति कहती हैं। श्रुति ने बताया, `मोदी बार-बार यहां क्यों आए, क्योंकि उन्हें यहां कुछ भी करके जीतना है। वैसे भी उन्हें तमिलों के आत्मसम्मान से बहुत तकलीफ़ है, वह हमारे सम्मान- तमिल सम्मान को पैरों तले रौंदना चालते हैं। अन्नाद्रमुक को कब्जे में करके पिछले पांच सालों में सिर्फ हिंदी-हिंदी-हिंदी कर दिया।

मदुरै के पास शोलावंदन में छात्रों ने कहा कि अब सारे स्कूल हिंदी को बढ़ावा दे रहे हैं। बीएससी कर रही वी. राधा ने कहा जब कर्नाटक में कन्नड़ बढ़ी है और इसे और बढ़ाना भी चाहिए। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेलगू, उसी तरह से तमिलनाडु में तमिल रहनी चाहिए। लेकिन इससे भाजपा को मुश्किल है। वह पूरे भारत को एक ही रंग में रंगना चाहती है, एक ही तरह का खान-पान, एक ही भाषा—हिंदी। यह हमें मंजूर नहीं है। यह भारत को तोड़ना। नौजवानों के बीच एनटीके (नाम तमिलार काच्ची) पार्टी खासी लोकप्रिय है। सीमेन द्वारा शुरू की गई यह पार्टी इस बार तमिलनाडु की सभी सीटों पर तमिल गरिमा, तमिल भाषा के नाम पर चुनाव लड़ रही है। बड़ी संख्या इसने नौजवानों और आधी सीटों पर महिलाओं को उतारा है। इसके साथ ही बदलाव की बात करने वाले लोग कमल हासन की पार्टी—मक्कल निधइ मय्याम की भी बात करते हैं। सामान्य तौर पर नौकरीपेशा, सवर्ण जाति समूहों में इसने जगह बनाई है। इसे तमिलनाडु की आम आदमी पार्टी भी कहा जा रहा है। बहुत से लोग इसे भाजपा की ‘बी टीम’ के रूप में भी देखते हैं।

तमिलनाडु अपने खान-पान के लिए भी अलग ढंग से जाना जाता है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही में बहुत जबर्दस्त रेंज है। उत्तर भारतीयों के लिए यह बहुत विस्मित करने वाले व्यंजनों से भरा हुआ प्रदेश है। हां, यहां कि चाय भी खास है। बॉयलर चाय। खौलता पानी, खौलता दूध और कपड़े की छन्नी में चाय ..और फिर धार में चाय को मिलाना। इसे पीना जितना लाजवाब करता है, इसे बनता देखना भी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest