नेताओं की ‘अवैध’ गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए धन्यवाद : केजरीवाल ने विजयन से कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैर-भाजपा नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को धन्यवाद दिया।
केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि ‘आप’ नेता को ‘राजनीतिक कारणों’ से निशाना बनाया जा रहा है।
विजयन ने पत्र उस दिन लिखा जब सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई अदालत द्वारा 20 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के तुरंत बाद यहां तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
केरल के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कुछ मुख्यमंत्रियों सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा उठाए गए ‘विरोध के स्वर’ पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने की भी मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्रियों (ममता बनर्जी, के. चंद्रशेखर राव और केजरीवाल) सहित नौ विपक्षी नेताओं द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री को लिखे गए एक संयुक्त पत्र का जिक्र किया, जिसमें विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग किए जाने’ का आरोप लगाया गया था।
विजयन के पत्र को साझा करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, “भारतभर में नेताओं की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए केरल के माननीय मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन जी को धन्यवाद।”
Thank you Hon’ble CM Kerala Shri @pinarayivijayan ji for raising voice against illegal arrests of leaders across India. pic.twitter.com/RouZvmsjMB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 7, 2023
सीबीआई ने 2021-22 की शराब नीति तैयार करने और इसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को एक पत्र लिखा और उनसे इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
विजयन ने अपने पत्र में कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कुछ कार्रवाइयों संबंधी ‘‘दलीलों को और बल दिया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसे कोई आपत्तिजनक सबूत नहीं है।
विजयन ने कहा कि ‘आप’ नेता लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और वह अपने समन के जवाब में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होते रहे हैं।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘‘जांच में बाधा को रोकने के लिए गिरफ्तारी जब तक अनिवार्य नहीं होती, तब तक इससे बचना ही वांछनीय होता है। सार्वजनिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं मिली। कानून को अपना काम करना है, लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि व्यापक रूप से लोगों की धारणा है कि सिसोदिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है और इस धारणा को दूर करने की जरूरत है।’’
सिसोदिया इस समय 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।