Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मेडिटेरियन पार कर यूरोप जाने की कोशिश में मरे प्रवासियों की संख्या 2021 के पहले 6 महीनों में दोगुनी हुई

यूएन की एजेंसी आईओएम ने दावा किया है कि जनवरी से जून के बीच 1,146 से ज़्यादा लोगों की मौत समुद्र में डूब कर हुई है, जबकि यह संख्या पिछले साल 513 थी। 
मेडिटेरियन पार कर यूरोप जाने की कोशिश में मरे प्रवासियों की संख्या 2021 के पहले 6 महीनों में दोगुनी हुई

इंटरनेशनल आर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ माइग्रेशन(आईओएम) के अनुसार, उत्तरी अफ्रीकी तट से समुद्र पार करने की कोशिश के दौरान मरने वाले प्रवासियों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष के पहले वर्ष में दोगुनी से अधिक हो गई है। आईओएम ने क्षेत्र के राज्यों से भविष्य में ऐसी मौतों को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने का आह्वान किया।

IOM के मिसिंग माइग्रेंट्स प्रोजेक्ट द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 के पहले छह महीनों में यूरोप पहुंचने की कोशिश में समुद्र में कम से कम 1,146 लोगों की मौत हो गई। पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए यह आंकड़ा 513 था। वर्ष 2019 में ऐसी मौतों की संख्या 674 थी। हालांकि, IOM का दावा है कि विश्वसनीय जानकारी की कमी के कारण रिपोर्ट के तहत कुछ क्षेत्रों में मौतों की वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है।

बुधवार, 14 जुलाई की न्यूज ब्रीफिंग में यह भी कहा गया है कि दुनिया भर में कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद, पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल जनवरी और जून के बीच यूरोप जाने के लिए समुद्र पार करने की कोशिश करने वालों की संख्या में 58% की वृद्धि हुई है।

IOM ने पाया कि प्रवास की संख्या में वृद्धि को अच्छी तरह से जानने के बावजूद राज्यों ने हाल के महीनों में अपर्याप्त खोज और बचाव अभियान चलाया है। यूरोप के राज्यों, उदाहरण के लिए इटली, ने भी निजी स्वयंसेवी खोज और बचाव कार्यों को कोरसीविंग विधियों का उपयोग करके या ऐसा करने की धमकी देकर रोका है। IOM के महानिदेशक एंटोनियो विटोरिनो ने राज्यों से "यूरोप में समुद्री प्रवास मार्गों पर जीवन के नुकसान को कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अपने दायित्वों को बनाए रखने के लिए तत्काल और सक्रिय कदम उठाने" के लिए कहा।

विटोरिनो ने राज्यों से "खोज और बचाव प्रयासों" को बढ़ाने और "पूर्वानुमानित लैंडिंग तंत्र" स्थापित करने और लोगों के जीवन को बचाने के लिए "सुरक्षित और कानूनी प्रवास मार्गों" का बीमा करने के लिए कहा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest