G20 की चकाचौंध के बीच फुटपाथ पर सोने वालों की कहानी!
G20 बैठक की तैयारी में दिल्ली शहर का रूप ही बदल दिया गया है, सड़कें चमक रही हैं, दीवारें सज चुकी हैं। मगर इस चमक और सजावट के पीछे की सच्चाई कुछ और है।
G20 बैठक की तैयारी में दिल्ली शहर का रूप ही बदल दिया गया है, सड़कें चमक रही हैं, दीवारें सज चुकी हैं। मगर इस चमक और सजावट के पीछे की सच्चाई कुछ और है। पिछले कई दिनों से पुलिस-प्रशासन फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सोने वाले बेघर लोगों को वहाँ से हटा रही हैI इस लोगों का आरोप है कि वहाँ से न हटने पर पुलिस उन्हें जेल में डालने की धमकी दे रही है। न्यूज़क्लिक ने ऐसे ही कुछ बेघर लोगों से बात की I
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।